रांची.
झारखंड ऊर्जा विकास निगम के सीएमडी अविनाश कुमार ने राज्य में पावर कट को लेकर अधिकारियों को फटकार लगायी. उन्होंने सभी जीएम, एसइ व अन्य अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक में कहा कि बारिश होते ही तुरंत बिजली कट जाती है. एक बार कटती है, तो लंबे समय तक कटी रहती है. ऐसा क्यों होता है. इतना खर्च करने के बाद भी कुछ अधिकारियों की लापरवाही से ऐसा होता है. ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि सिस्टम को इतना दुरुस्त क्यों नहीं रखा जाता है कि ज्यादा देर तक बिजली न कटे. बारिश समाप्त होने के बाद भी बिजली कटे रहने की शिकायत मिलती है. इस पर विशेष रूप से सतर्कता बरतें. जो भी उपकरण आदि की जरूरत है, उसका इस्टीमेट बनाकर दें, ताकि तत्काल उसकी खरीदारी की जा सके. पर, व्यवस्था सुधरनी चाहिए.डीवीसी इलाके में शेडिंग न हो, प्रबंधन को सूचित करें
सीएमडी ने कहा कि डीवीसी इलाके खासकर हजारीबाग में ज्यादा बिजली कटने की शिकायत मिलती है. प्रबंधन की ओर से एक पत्र डीवीसी को भेजा जाये कि किसी भी हालत में शेडिंग न हो. जब राशि प्रति माह मिलती है, तो बिजली कटौती कैसे होती है. डीवीसी एरिया में हमेशा समन्वय बनाकर रखें. ताकि, बिजली की कम से कम कटौती हो.
चतरा में लो वोल्टेज की समस्या
सीएमडी ने कहा कि चतरा में लो वोल्टेज की शिकायत रहती है. जब बिजली उपलब्ध है, तो ऐसी शिकायत क्यों आती है. तत्काल सिस्टम को दुरुस्त करें. ताकि, कहीं भी लो वोल्टेज की शिकायत न मिले.
पुराने केबल व तार को बदलें
सीएमडी ने कहा कि जहां भी पुराने केबल व तार बदलने को बदलने की जरूर है, तो वहां तत्काल बदलें. जीएम इसके लिए सक्षम होते हैं. इस्टीमेट बनायें और मुख्यालय भेजें. तत्काल स्वीकृति मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

