10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : तेरा किसने किया सिंगार सांवरे…

श्री श्याम निशान अमृत महोत्सव के तीसरे दिन निशान शोभायात्रा

रांची. तेरा किसने किया सिंगार सांवरे…, म्हारा श्याम रंगीला… सहित अन्य भजनों व श्री श्याम प्रभु के जय-जयकारे के साथ श्री श्याम निशान अमृत महोत्सव के तीसरे दिन शनिवार को निशान शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें काफी संख्या में भक्त श्याम निशान लहराते व भक्ति गीतों पर थिरकते हुए चल रहे थे. इससे पूर्व पूजा-अर्चना के साथ श्री श्याम निशान शोभायात्रा की शुरुआत श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर से की गयी. जिसमें महिला व पुरुष भक्त साफा बांधकर निशान लहराते हुए चल रहे थे. जगह-जगह पर निशान शोभायात्रा का स्वागत भी किया गया.

खुले वाहन में सजा था श्याम प्रभु का दरबार

रास्ते भर श्याम प्रभु भक्तों को आशीर्वाद प्रदान कर रहे थे. खुले वाहन में उनका दरबार सजाया गया था. जिसकी सुंदरता देखते ही बन रही थी. श्री श्याम प्रभु के अलावा श्री राधा कृष्ण, श्री राम लखन जानकी, हनुमान जी की झांकी सजी थी. वहीं ढाक का धुन भी भक्तों को आकर्षित कर रहा था. निशान यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए श्री श्याम हवेली दुर्गा बाड़ी पहुंच कर समाप्त हुई. मंटू जालान, महेश सैन, पवन शर्मा, अजय वशिष्ट (अन्नू), विष्णु शर्मा (पप्पी) सहित अन्य ने थारी धुन म बावला खाटू पहुंचा…, दर्जी सिम दे निशान मन खाटू जा स… सहित अन्य भजनों का गायन किया.

जगह-जगह संस्थाओं ने किया स्वागत

माहेश्वरी सभा, मारवाड़ी ब्राह्मण सभा, मारवाड़ी सहायक समिति, श्री श्याम संघ, श्री श्याम बाल मंडल सहित अन्य संस्थाओं ने निशान शोभायात्रा का स्वागत किया. कई संस्थानों ने सेवा शिविर भी लगाये.

आज पूजा-अर्चना के साथ महोत्सव होगा आरंभ

यात्रा के संचालन में प्रकाश दालानिया, राजेश अग्रवाल, विमल झुनझुनवाला, गोपाल चांगल, पवन लोहिया, मोनू शर्मा, रवि साबू, मनोज अग्रवाल, अरविंद मंगल सहित अन्य का योगदान रहा. महामंत्री मंटू जालान ने बताया कि यह निशान राजस्थान स्थित श्री खाटू श्याम जी को समर्पित किया जाता है, जो कि अध्यक्ष श्रवण जालान के नेतृत्व में वहां पेश किया जाता है. मीडिया प्रभारी अमित चौधरी ने बताया कि रविवार को प्रभु श्री श्याम का दरबार सजाया जायेगा. सुबह छह बजे पूजा-अर्चना के साथ महोत्सव आरंभ हो जायेगा. शोभायात्रा में श्री श्याम परिवार के सदस्य कमल जालान बंकट, अशोक धानुका, रमेश अग्रवाल, राजेश जालान, शंकर लाल शास्त्री, गौरव कुमार, निरंजन लाल तोदी, सौरभ सरावगी, पंकज शर्मा, विशाल शर्मा, विकास अग्रवाल, रूपा कबरा, बालचंद जैन, ऋषभ शर्मा, रजत जालान, नमन चांगल, अजय केडिया, संजय शर्मा सहित अन्य का सहयोग रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel