16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मौसम अलर्ट! झारखंड में अगले 5 दिन भारी बारिश, 15 अगस्त को भीग सकता है आजादी का जश्न

Jharkhand Weather: झारखंड में आगामी 4-5 दिनों तक बारिश की प्रबल संभावना जतायी गयी है. मौसम विभाग ने कल 11 अगस्त को तेज हवा के साथ वज्रपात की संभावना जतायी है. साथ ही 12 अगस्त को भारी बारिश को लेकर कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

Jharkhand Weather: झारखंड का मौसम एक बार फिर से अपना रुख बदलने वाला है. राज्य में आगामी 4-5 दिनों तक बारिश की प्रबल संभावना जतायी गयी है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 13 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव वाले क्षेत्र के और अधिक सक्रिय होने की संभावना है. इससे राज्य के लगभग सभी इलाकों में 12, 13 व 14 अगस्त को बारिश होगी. जबकि स्वतंत्रता दिवस के दिन 15 अगस्त को बादल छाये रहेंगे और दोपहर में बारिश होने की पूरी संभावना है.

कल तेज हवा के साथ वज्रपात की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कई जिलों में कल 11 अगस्त को तेज हवा के झोंके के साथ वज्रपात होने की संभावना है. मौसम विभाग ने 12 अगस्त को लातेहार, लोहरदगा, गुमला, खूंटी, सिमडेगा, पश्चिम सिंहभूम में तथा 13 अगस्त को दुमका, जामताड़ा, धनबाद, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम, सिमडेगा में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने इन जिलों में ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

रांची में अब तक 68 प्रतिशत अधिक बारिश

1 जून 2025 से अब तक रांची में 1042.1 मिमी बारिश हुई है. जबकि, इस दौरान सामान्य वर्षापात 619.3 मिमी है. यानि रांची में 68 प्रतिशत अधिक बारिश हो गयी है. वहीं, पूर्वी सिंहभूम में अब तक 1263 मिमी बारिश हो गयी है. जबकि, इस दौरान यहां का वर्षापात 694.4 मिमी है. यानि 94 प्रतिशत अधिक बारिश हो गयी है.

इसे भी पढ़ें

Crime News: रांची में स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ का आरोपी फिरोज अली ने की आत्महत्या

शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की स्थिति गंभीर, ब्रेन में नहीं हो रही कोई हलचल

Hemant Soren: आंखों में था इंजीनियर बनने का ख्वाब, वक्त ने बनाया मुख्यमंत्री, जानिए राजनीति के धुरंधर खिलाड़ी हेमंत सोरेन की कहानी

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel