मैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज में एक ओर जहां हाड़ कंपाने वाली सर्दी से आमजन परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर गंज के कोल्डेन डेज का अद्भुत नजारा देखने को पांचवें दिन भी मिला है. शुक्रवार को जबरदस्त ठंड व ओस की जमीं बूंदें खेत खलिहानो में साफ-साफ दिखाई दे रहा था. वहीं शुक्रवार की रात हाईलैंड गेस्ट हाउस (अब निजी प्रोपर्टी) के निकट शिक्षिका उषा चौधरी ने अपनी कार के ऊपर पानी भरा प्लेट रखा था, उधर विष्णु कुमार व बबलू कुमार ने भी अपने लहसुन लगे बाड़े में मिट्टी के दिये में पानी भरकर रख था जो की शनिवार की सुबह बर्फ में तब्दील हो चुका था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

