12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ranchi news : रोटरी रांची क्लब का दौरा, विपिन चाचन ने कहा : समाज में उत्कृष्ट कार्यों से है रोटरी रांची की पहचान

रोटेरियन विपिन चाचन ने फर्स्ट लेडी शिल्पी चाचन के साथ रोटरी रांची क्लब का आधिकारिक दौरा किया. उन्होंने क्लब द्वारा संचालित विभिन्न जनसेवा परियोजनाओं का निरीक्षण कर उनकी सराहना की.

रांची. रोटेरियन विपिन चाचन ने फर्स्ट लेडी शिल्पी चाचन के साथ रोटरी रांची क्लब का आधिकारिक दौरा किया. उन्होंने क्लब द्वारा संचालित विभिन्न जनसेवा परियोजनाओं का निरीक्षण कर उनकी सराहना की. विशेष रूप से गुरुनानक होम फॉर हैंडिकैप में डॉ अनिल पांडेय के सेवा कार्यों की प्रशंसा की. श्री चाचन ने कहा कि रोटरी क्लब बीते सौ वर्षों से पोलियो उन्मूलन, अशिक्षा मिटाने, ई-लर्निंग, अक्षर प्रोजेक्ट व चाइल्ड डेवलपमेंट के जरिये समाज को सशक्त बनाने का कार्य कर रहा है. इस अवसर पर असिस्टेंट गवर्नर दीपक श्रीवास्तव ने क्लब की पर्यावरण सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य व शुद्ध जल परियोजनाओं की जानकारी दी. क्लब अध्यक्ष गौरव बागरॉय ने सदर अस्पताल में नि:शुल्क उपचार सेवाओं की उपलब्धियां बतायीं.

ये थे उपस्थित

इस अवसर पर डॉ ख्याति मुंजाल, ललित त्रिपाठी, अनिल सिंह, योगेश गंभीर, राजीव मोदी, रेखा सिंह, विनय ढांढनिया, विनोद सरावगी, डॉ अनिल कुमार पांडेय, मुकेश तनेजा, जीसी सिंह, हरमिंदर सिंह, मंजू गंभीर, रेखा सिंह, पूनम छाबड़ा, शाहिद पॉल, सुरेश साबू, सुमित अग्रवाल, अजय दीप वाधवा, अमित अग्रवाल, अजय साबू, अजय जैन, पवन जायसवाल, कांता मोदी, एन के माखीजा, रविंद्र चड्ढा, परमजीत चड्ढा, राबिया पॉल, अंकुर अनिल, रश्मि अग्रवाल, गौरव प्रशांत, गिरीश अग्रवाल, चरणजीत सिंह वासु, रजत बहल, भावना तनेजा, प्रवीण राजगढ़िया आदि उपस्थित थे.

ये बने नये सदस्य

इस दौरान डिस्ट्रिक्ट मेंबरशिप चेयरमैन योगेश गंभीर ने आठ नये सदस्यों को रोटरी की सदस्यता दिलायी. नये सदस्यों में डॉ अर्निवान सान्याल, गुरबीर सिंह, कनिका मल्होत्रा, मेघा कपूर, सुधा ढांढनिया, राजकुमार अग्रवाल, सरिता सिन्हा और सिमी मेहता शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel