Table of Contents
Vinay Choubey Bail News: झारखंड के हजारीबाग जिले की एक अदालत ने सरकारी जमीन के एक हिस्से के रूपांतरण से संबंधित भ्रष्टाचार के मामले में निलंबित आईएएस अधिकारी विनय चौबे की जमानत याचिका खारिज कर दी है. उनकी याचिका पर मंगलवार को सुनवाई हुई और कोर्ट ने उनकी जमानत नामंजूर कर दी.
विनय चौबे के वकील ने कहा- हम हाइकोर्ट जायेंगे
एक वकील ने मंगलवार को बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की अदालत ने शुक्रवार को एसीबी और बचाव पक्ष की दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. उनके वकील शंकर बनर्जी ने कहा, ‘अदालत ने आज अपना फैसला सुनाया और चौबे की जमानत याचिका खारिज कर दी. हम इसे चुनौती देने के लिए झारखंड हाईकोर्ट जायेंगे.’
2.75 एकड़ सरकार जमीन में हेराफेरी केस में मांगी थी जमानत
विनय चौबे ने हजारीबाग के उपायुक्त रहते 2.75 एकड़ ‘खासमहल’ (सरकारी) भूमि को अवैध रूप से परिवर्तित करने और निजी व्यक्तियों को आवंटित करने से संबंधित मामले में जमानत मांगी थी. एसीबी की ओर से निर्धारित समय के भीतर आरोप पत्र दाखिल नहीं करने के बाद, 19 अगस्त को चौबे को रांची की एक अदालत ने शराब घोटाला मामले में जमानत दे दी थी.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Vinay Choubey Bail News: 20 मई को एसीबी ने विनय चौबे को किया था गिरफ्तार
एसीबी ने झारखंड बैच के आईएएस अधिकारी विनय चौबे को 20 मई 2025 को गिरफ्तार किया था. शराब घोटाले में उनके खिलाफ लगे आरोपों के मद्देनजर झारखंड सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया था. चौबे के वकील ने बताया कि उनका (विनय चौबे का) वर्तमान में सरकारी अस्पताल रिम्स में इलाज चल रहा है.
खजाने को 38 करोड़ का नुकसान पहुंचाने का चौबे पर है आरोप
विनय चौबे पर 38 करोड़ रुपए की शराब बिक्री से जुड़े घोटाले में शामिल होने का आरोप है. झारखंड सरकार ने एक बयान में दावा किया था कि चौबे ने ‘धोखाधड़ी में लिप्त होकर, अपराधियों के साथ मिलीभगत करके और अपने पद का दुरुपयोग करके’ राज्य के खजाने को 38 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाया.
इसे भी पढ़ें
Liquor Scam: विनय चौबे को बड़ी राहत, कोर्ट से मिली सशर्त जमानत
Ranchi news : हजारीबाग खास महाल जमीन घोटाला केस में विनय चौबे से पूछताछ शुरू
शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार झारखंड के आईएएस विनय चौबे को हाईकोर्ट से झटका
Jharkhand Liquor Scam: RIMS में एडमिट IAS विनय चौबे के लिए मेडिकल टीम गठित, खा रहे हैं घर का खाना

