11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हुंडरू, जोन्हा व पैका में टुसू मेला में उमड़े ग्रामीण

प्रखंड के हुंडरू फॉल, जोन्हा फॉल व पैका में टुसू मेला लगा.

प्रतिनिधि, अनगड़ा.

मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में गुरुवार को प्रखंड के हुंडरू फॉल, जोन्हा फॉल व पैका में टुसू मेला लगा. मेला में रांची, रामगढ़, हजारीबाग, बोकारो, जमशेदपुर और पुरूलिया सहित अन्य जगहों से हजारों लोग नाचते-झूमते व टुसू गीत गाते शामिल हुए. हुंडरू फॉल में स्थानीय पाहन गुहीराम बेदिया, फागूराम बेदिया और कालिया बेदिया ने 21 बकरों की बलि देकर हुंडरू बाबा की पूजा-अर्चना की. मेला में भाजपा नेता जैलेंद्र कुमार, जिप सदस्य राजेंद्र शाही मुंडा, मुखिया भुवनेश्वर बेदिया, सहदेव बेदिया, मेला समिति के अध्यक्ष दसैया बेदिया, सचिव बालेश्वर बेदिया, पर्यटन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद, सोहराय बेदिया, जयदेव बेदिया, शफीक अंसारी उपस्थित थे. लोगों के नृत्य और गीतों से पूरे मेले को जीवंत बना दिया. जैलेंद्र कुमार ने कहा कि टुसू हमारी परंपरा और संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है: हमें अपने सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने के लिए प्रेरित करता है. मेला समिति की तरफ से टुसू प्रदर्शनी में प्रथम पुरस्कार कुच्चू पाहनटोली, द्वितीय पुरस्कार बदरी व तृतीय पुरस्कार सोसो की टीम को दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel