रांची. अपर न्यायायुक्त शैलेंद्र कुमार की अदालत में 2000 किलो डोडा की तस्करी करने के मामले में सुनवाई पूरी हो गयी. अदालत ने आदेश सुरक्षित रखते हुए फैसला के लिए बुधवार की तिथि निर्धारित की है. इस केस को बिपिन राणा ट्रायल फेस कर रहे हैं. मामले में गुप्त सूचना के आधार पर 27 अप्रैल 2021 को कार्रवाई की गयी थी. सूचना मिलते ही नामकुम पुलिस ने छापेमारी दल का गठन कर कोलाद गांव स्थित जंगल में छापेमारी की थी. वहां एक 12 चक्का ट्रक पर 110 बोरा डोडा बरामद किया गया था. बरामद डोडा का वजन 2000 किलो था. इस दौरान पुलिस को देखकर सभी आरोपी भाग गये थे. बाद में पुलिस ने उक्त मामले में बिपिन राणा को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है