मांडर.
प्रखंड के सरगांव, कैम्बो, बंझिला, सोसई, कंजिया सहित कई अन्य गांव में गुरुवार को तेज बारिश, आंधी व ओलावृष्टि से घरों व सब्जी की खेती को काफी नुकसान हुआ. बताया गया कि आंधी से कई घरों के एस्बेस्टस उड़कर क्षतिग्रस्त हो गये हैं. वहीं बारिश व ओलावृष्टि से खेतों में लगे, खीरा, बंधागोभी, फूलगोभी पालक, शिमला, टमाटर, बैंगन, मिर्च व अन्य सब्जियों की खेती बर्बाद हो गयी है. जानकारी के अनुसार ओलावृष्टि से सबसे अधिक सोसई, बंझिला व कंजिया गांव में सब्जी की खेती को नुकसान हुआ है. कंजिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रेमचंद एक्का ने बताया कि सोसई गांव में उनके अलावा कई अन्य लोगों के खेतों में खीरा, टमाटर, तरबूज व मिर्च की खेती को बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान हुआ है. सूचना पर मांडर अंचल के राजस्वकर्मी ने शुक्रवार को सोसई गांव में सब्जी की खेती के नुकसान का जायजा लिया.मांडर 1, खीरा की खेती.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

