रांची . रांची विवि में वर्षों से कर्मियों की पीएफ राशि सेविंग एकाउंट में जमा हो रही है, इससे इनकम टैक्स की कटौती हो रही है. उसका खुलासा मंगलवार को विवि फाइनांस कमेटी की बैठक में हुआ. कुलपति प्रो डीके सिंह ने इस मामले पर आपत्ति जतायी. उन्होंने कहा कि इससे कर्मियों को नुकसान उठाना पड़ रहा होगा. इस पर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि विवि नियमानुसार ही राशि सेविंग अकाउंट में जमा हो रही है. कुलपति ने कहा कि इसकी समीक्षा जरूरी है., ताकि कर्मियों को इनकम टैक्स में नुकसान नहीं उठाना पड़े. कुलपति ने तत्काल एक कमेटी का गठन कर इसकी समीक्षा करने का निर्देश दिया, ताकि इसमें बदलाव के लिए आगे की कार्रवाई हो सके. इस कमेटी में वित्त परामर्शी अजय कुमार, आंतरिक ऑडिटर अजय प्रकाश व वित्त पदाधिकारी डॉ दीलीप प्रसाद को रखा गया. बैठक में कर्मियों के ग्रुप इंश्यूरेंस को किसी कंपनी के साथ टैग करने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा सेवानिवृत्त शिक्षकों द्वारा विशेष कक्षा लेने की स्वीकृति दी गयी. इसमें शिक्षक कोई राशि नहीं लेंगे, लेकिन जो शिक्षक आने-जाने के लिए विवि की गाड़ी उपलब्ध कराना चाहते हैं, तो विवि गाड़ी उपलब्ध करायी जायेगी. बैठक में इसमें होनेवाले व्यय की स्वीकृति दी गयी. विवि के तृतीय व चतुर्थवर्गीय कर्मियों को पूजा एडवांस पूर्व की तरह ही देने का निर्णय लिया गया. तीन माह के अंदर सेवानिवृत्त शिक्षकों व कर्मियों को सेवानिवृत्ति लाभ प्रदान किया गया. बैठक में लगभग 15 एजेंडों पर चर्चा की गयी. आज की बैठक में वित्त परामर्शी अजय कुमार, रजिस्ट्रार डॉ जीसी साहू, वित्त पदाधिकारी डॉ दिलीप प्रसाद, डॉ अमर कुमार चौधरी, डॉ पीके चौधरी, डॉ मनोज कुमार व अन्य सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

