17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में रहने वाले साढ़े तीन लाख लोगों ने स्वास्थ्य कारणों से नहीं लिया टीका, जानें किस जिले में कितने

झारखंड के साढ़े तीन लाख लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाया है, जानकारी के अनुसार इन लोगों ने इनकी वजह सर्दी खांसी और बुखार बताया था. अब उन लोगों को फिर से स्वास्थ्य विभाग टीका देने की तैयारी कर रहा है.

रांची : झारखंड में 13 महीने से चल रहे कोरोना टीकाकरण अभियान से 3,63,476 लोग वंचित रह गये हैं. स्वास्थ्य कारणों से इन्हें टीका का एक भी डोज नहीं लग पाया है. स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण से वंचित लोगों की सूची तैयार की है. बताया गया है कि जब स्वास्थ्यकर्मी इन लोगों के घर पहुंचे, तो परिजनों ने इनके उल्टी-दस्त, बुखार, सर्दी-खांसी से पीड़ित होने की बात बतायी. इस वजह से इन्हें टीका नहीं लगाया गया. इन लोगों को ‘ड्यू कोर्स’ की श्रेणी में रखा गया है. राज्य में ऐसे 19 जिला के लोग शामिल हैं.

स्वास्थ्य विभाग ड्यू कोर्स यानी टीका से वंचित 18 प्लस के सबसे अधिक लोगों की संख्या धनबाद में 96,914 है. इसके बाद 35,634 देवघर में और गोड्डा में 35,623 लोग शामिल है. ऐसे सबसे कम 1,204 लोग लातेहार में हैं. हालांकि राज्य के पांच ऐसे जिले भी हैं, जहां ड्यू कोर्स वाले लोगों की संख्या शून्य है. इनमें रांची, गढ़वा, खूंटी, लोहरदगा, पाकुड़ और सिमडेगा शामिल हैं.

धनबाद में सबसे अधिक 96,914 लोग वंचित

जिला टीका से वंचित

बोकारो 1831

चतरा 9390

देवघर 35634

धनबाद 96914

दुमका 15695

पूर्वी सिंहभूम 6413

जिला                गिरिडीह

गिरिडीह 35000

गोड्डा 35623

गुमला 10844

हजारीबाग 20125

जामताड़ा 14779

कोडरमा 22995

जिला               टीका से वंचित

लातेहार 1204

पलामू 22936

रामगढ़ 3586

साहिबगंज 6456

सरायकेला 17068

प सिंहभूम 6983

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें