11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में अब टीकाकरण की भी सुविधा

अर्बन हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में सामान्य उपचार के साथ ही टीकाकरण की भी सुविधा मिलेगी. शहर के पांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में मॉडल टीकाकरण चालू करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.

रांची. अर्बन हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में अब सामान्य उपचार के साथ ही टीकाकरण की भी सुविधा मिलेगी. शहर के पांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में मॉडल टीकाकरण चालू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को बेहतर स्वरूप देने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. पहले चरण में पांच सेंटरों पर इसकी शुरुआत की जानी है. इसके लिए कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. 15 मई से इन मॉडल टीकाकरण सेंटर में सेवाएं मिलनी शुरू हो जायेगी. इसमें हैपेटाइटिस, टाइफाइड, मिजिल्स, आइपीवी पोलियो, निमोनिया सहित रोटा वायरस जैसे सरकारी इम्यूनाइजेशन प्रोग्राम में शामिल सभी तरह के नियमित टीके दिये जायेंगे. शनिवार को रांची नगर निगम के सहायक लोक स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ आनंद शेखर झा की अध्यक्षता में सभी 24 यूएचडब्लूसी केंद्रों पर कार्यरत चिकित्सक और स्टाॅफ नर्स को प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर जिला आरसीएच पदाधिकारी, डॉ असीम कुमार मांझी, सहायक प्रशासक मुकेश कुमार रंजन, डॉ अभिजित नंदी, डॉ देवेश कुमार, डॉ मयंक जोशी, केशव कुमार सहित कई अन्य उपस्थित थे.

शिशुओं में शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य राज्य

नोडल पदाधिकारी डॉ रंजीत प्रसाद ने बताया कि इस केंद्र की शुरुआत का मकसद टीकाकरण के प्रति आम जनमानस को जागरूक करना तथा इसका महत्व अधिकाधिक लोगों तक पहुंचाना है. दरअसल नवजात शिशुओं में शत-प्रतिशत टीकाकरण कराना सरकार का लक्ष्य है, जिसके प्रति आम लोगों को जागरूक करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें