10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैर मान्यता प्राप्त निजी स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं ने किया रांची में धरना प्रदर्शन

आज गैर मान्यता प्राप्त निजी स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएँ अपनी तीन मांगों को लेकर मोराबादी स्थित बापू वाटिका के नीचे एक दिवसीय धरना दिए.

राँची : आज गैर मान्यता प्राप्त निजी स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएँ अपनी तीन मांगों को लेकर मोराबादी स्थित बापू वाटिका के नीचे एक दिवसीय धरना दिए. इस धरने में तीन मुख्य मांग किया गया. 1U-DISE प्राप्त सभी स्कूलों को बिना शर्त सरकार मान्यता दें 2 RTE2019 से पहले स्थापित विद्यालय को बिना शर्त सरकार मान्यता दें 3 गैर मान्यता प्राप्त वाले स्कूलों के शिक्षक शिक्षिकाएँ व कर्मचारियों को सरकार आर्थिक मदद दे.

आज नेशनल प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के बैनर तले मोराबादी स्थित बापू वाटिका के नीचे स्कूल संचालक और सहायक शिक्षक व कर्मचारियों ने एक दिवसीय धरना दिया धरना कोराना महामारी को देखते हुवे सोशल डिस्टेन्स के साथ दिया गया.

इस बीच एसोसिएसन के अध्यक्ष अक्षय प्रसाद सिंह ने बताया कि 25 अप्रैल 2019 RTE में संशोधन कर सरकार प्राइवेट स्कूल को बहुत कठिन दस्तावेज़ मांग दिए है जिसे पूरा करना पूंजीपति स्कूल संचालक के लिए भी कठिन है.

इन्होंने ने सरकार से मांग किया है कि RTE 2019 में संशोधन कर U-Dise प्राप्त सभी स्कूलों को मान्यता दिया जाय।इसी बीच एसोसिएसन के महासचिव नंदकिशोर झा ने कहा कि इस कोराना काल मे हमारे स्कूल छ माह से बंद पड़ा है और शिक्षा मंत्री के द्वारा बोला गया बात की स्कूल फी स्कूल संचालक को नही लेना है ।इस बात को अभिभावक रट लिए है. और आज तक एक परसेंट बच्चों का फी स्कूल में जमा नही हुआ है. और इस कोराना महामारी के कारण हमलोग किसी भी शिक्षक को उनका वेतन नही दे पा रहे है.

सभी शिक्षक शिक्षिकाएँ व कर्मचारियों का जीना मुश्किल हो गया है इसलिए सरकार से ये मांग करते हैं कि सभी स्कूलों से अपने अपने स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएँ व कर्मचारियों का लिस्ट मांग कर उन्हें आर्थिक सहयोग करें. ताकि इनका भी भरण पोषण हो सके. आगे सरकार से मांग करते है कि स्कूल को भी जल्द से जल्द खोला जाय. इस धरना में सैलवाहन कुमार अरबिंद कुमार रंजीत खत्री प्रभात कुमार रथ परशुराम प्रसाद डॉoसुषमा केरकेट्टा मोजाहिदुल इस्लाम अमीन अंसारी अलोक बिपिन टोप्पो मनोज कुमार भट श्याम चंद्र झा प्रीतम कुमार रामजी साहू संजय कुमार रॉबट कुमार सुरेंदर पासवान आलोक कुमार तिवारी कुमुन्द झा उपस्थित थे.

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें