13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुर्गा पूजा में निर्बाध बिजली मिलेगी, विभाग ने की विशेष तैयारी

दुर्गापूजा में बिजली आपूर्ति निर्बाध रूप से चालू रहे, इसके लिए झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड, रांची विद्युत प्रमंडल ने विशेष तैयारी शुरू कर दी है

रांची. दुर्गापूजा में बिजली आपूर्ति निर्बाध रूप से चालू रहे, इसके लिए झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड, रांची विद्युत प्रमंडल ने विशेष तैयारी शुरू कर दी है. निगरानी के लिए रांची, खूंटी, गुमला, सिमडेगा और लोहरदगा के बिजली अधिकारियों को विशेष कार्य निर्देश जारी किये गये हैं. महाप्रबंधक-सह-मुख्य अभियंता मनमोहन कुमार ने सभी डिवीजन के कार्यपालक अभियंता के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान अचानक लोड बढ़ने पर ट्रांसफार्मर या उपकरणों के जलने या खराब होने की स्थिति में उसे तत्काल बदला जायैगा. इसके लिए सभी वितरण ट्रांसफार्मर और उपकरणों का लोड जांचने का निर्णय लिया गया है. लो टेंशन सर्विस वायर को पूजा पंडालों के नजदीक सही तरीके से व्यवस्थित करते हुए वास्तविक ऊंचाई पर मेंटेन रखने को कहा गया है, ताकि कोई दुर्घटना या अनहोनी न हो. त्योहार को देखते हुए अधिकारियों को न्यूनतम अवधि के लिए ही शटडाउन लेने का निर्देश दिया गया है. ग्रामीण इलाकों में पूजा पंडालों और इसके आसपास खराब पड़े ट्रांसफार्मर और डैमेज उपकरणों को तत्काल बदलने के निर्देश दिये गये हैं.

आपात स्थिति से निबटने के लिए तत्काल बदले जायेंगे उपकरण

सभी डिवीजन में ट्रांसफार्मर, 33 और 11 केवीए हाइवोल्टेज तारों की जांच के साथ ही 33 केवीए यूजी केबल की जांच, खराब-कमजोर जंपर को बदलने, अर्थिंग की जांच, ब्रेकर, कनेक्टर, रिले, बैट्री-चार्जर की जांच, डैमेज कंडक्टर और ओल्ड पोर्सिलीन इंसुलेटर को बदलने की व्यवस्था की जा रही है. जहां जरूरत होगी, वहां तत्काल ट्रांसफार्मर बदला जायेगा ताकि लोगों को परेशानी न हो. इसके अलावा स्टोर से पहले ही 100 और 200 केवीए के पांच अतिरिक्त ट्रांसफार्मर, कंडक्टर-इंसुलेटर, तार, स्विच बोर्ड सहित अन्य सामग्री निकालकर रिजर्व में रखा जा रहा है. जहां उपकरण खराब हैं, उन्हें भी दुरुस्त किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel