रांची.
मुख्य सचिव (सीएस) अलका तिवारी ने मंगलवार को यूनिसेफ के कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने यूनिसेफ को संबंधित विभागों के साथ समन्वय बना कर काम करने को कहा. उन्होंने यूनिसेफ के प्रतिनिधियों से कहा कि वह अपने कार्यों की लगातार समीक्षा करने का सिस्टम बनायें. राज्य सरकार व यूनिसेफ एक-दूसरे का डाटा साझा करे, जो राज्य के विकास में उपयोगी हो सकते हैं. इसके लिए उन्होंने विभागों के साथ पाक्षिक बैठक करने का निर्देश दिया. इस दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि बच्चों को लेकर सरकार की योजनाओं के साथ कैसे बेहतर तालमेल के साथ काम किया जा सकता है, इसे गंभीरता से देखें. इस दौरान मुख्य सचिव ने योजनाओं की निगरानी पर भी जोर दिया.यूनिसेफ को अन्य राज्यों का अध्ययन कर ब्लू प्रिंट तैयार कराने को कहा
इस दौरान मुख्य सचिव ने यूनिसेफ से कहा कि अन्य राज्यों में जो बेहतर कार्य हो रहे हैं, उसका अध्ययन कर ब्लू प्रिंट तैयार करायें. मुख्य सचिव ने पोषण से जुड़ीं समस्याओं पर फोकस करने को कहा. साथ ही हाशिये पर खड़े लोगों के विकास पर ध्यान देने को कहा. समीक्षा बैठक में सचिव मस्त राम मीणा, मनोज कुमार, मुकेश कुमार, उमाशंकर सिंह, नेहा अरोड़ा और यूनिसेफ की झारखंड प्रमुख कनिनिका मित्रा समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है