रांची. बोकारो में खेले जा रहे जेएससीए अंतर जिला अंडर-19 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को रांची ने रामगढ़ को 195 रन के बड़े अंतर से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए रांची ने कुमारी पलक (174 रन नाबाद) के शतक की बदौलत 35 ओवरों में 4 विकेट खोकर 338 रन बनाये. टीम के लिए गुरलीन ने 52 तथा प्रियंश्री ने 34 रन का योगदान किया. रामगढ़ की लिए श्रेय प्रिया ने दो विकेट लिये. जवाब में रामगढ़ की पूरी टीम 33.3 ओवरों में 143 रन बना कर आउट हो गयी. रामगढ़ के लिए इशिका प्रिया ने 35 और प्रियंका ने 32 रन बनाये. रांची की ओर से रागिनी कुमारी ने 19 रन देकर चार विकेट लिये. रांची की कुमारी पलक को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

