रांची.
सरला देवी बिड़ला अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को दो मैच खेले गये. पहले मैच में बूटी सीए ने रेलवे यूथ क्रिकेट अकादमी को पराजित किया. वहीं, दूसरे मैच में अचीवर्स ने रॉकमैंस जूनियर को 128 रन हराया.बूटी सीए :
214 रन (दिव्य 115 रन, प्रतीक 43, रौनक दो विकेट).रेलवे सीए :
211 रन (रौनक 41, प्रियांशु 58, वेदांश 39, सिद्धार्थ व रौनक दो-दो विकेट).अचीवर्स :
254 रन (आदित्य 94, उत्सव 66, रौशन दो विकेट).रॉकमैंस जूनियर :
126 रन. (आर्यन सिंह 27, वर्णीत 17, हर्षित चार, उत्सव व सक्षम दो-दो विकेट).डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

