प्रतिनिधि, डकरा. केंद्र सरकार देश में अघोषित रूप से आपातकाल लगा दी है. वर्तमान सरकार के समय कोल इंडिया प्रबंधन भी सरकार की नीति पर काम कर रही है. उक्त बातें हिंद मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव हरभजन सिंह सिद्धू ने डकरा वीआइपी क्लब में शुक्रवार को कोल फिल्ड मजदूर यूनियन के 36वां केंद्रीय अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि कही. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने चार श्रम संहिताओं को लाया है. इसके माध्यम से ट्रेड यूनियनों पर लगाम लगाकर मजदूरों के शोषण की राजनीति बनायी गयी है. यूनियन के समक्ष चुनौती बढ़ गयी है. इसलिए संगठित व असंगठित क्षेत्रों की विभिन्न यूनियनों को एकजुट होकर संघर्ष करने की जरूरत है. झारखंड के पूर्व मंत्री व यूनियन के अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह ने कहा कि वार्षिक अधिवेशन यूनियन को संवैधानिक तरीके से मजबूत करने की एक प्रक्रिया है. महामंत्री राघवन रघुनंदन ने कहा कि देश की आजादी के बाद यूनियन को खड़ा कर मजदूरों के हक अधिकार के लिए जितना संघर्ष करना पड़ा है, उससे ज्यादा संघर्ष करने का समय आ गया है. अधिवेशन को रणजीत पांडेय, खुशीलाल महतो ने भी संबोधित किया. संचालन विनय सिंह मानकी व इस्लाम अंसारी ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर मिथिलेश सिंह, ध्वजाराम धोबी, सूरज प्रधान मुंडा, सुदेश पासवान, चरका मुंडा, संजय गिरि, विनोद सतनामी, जय मंगल सिंह, रामा उरांव, राजेंद्र चौहान, आफताब आलम, रमेश कुमार, राजेश यादव, रवींद्र बैठा, अनूप कुमार रजक, वीरमल कुमार, उमेश सिंह, सोनू राम आदि मौजूद थे.
लोगों ने किया स्वागत :
डकरा पहुंचने पर हिंद मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव हरभजन सिंह सिद्धू का लोगों ने स्वागत किया. उन्होंने डकरा आंबेडकर पार्क जाकर बाबा साहेब भीमीाव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. यहां से जुलूस की शक्ल में सभी अधिवेशन स्थल पहुंचे.आज खुला अधिवेशन होगा :
यूनियन ने खुला अधिवेशन शनिवार को आयोजित किया गया है. जिसमें अन्य संगठनों के पदाधिकारी भी हिस्सा लेंगे.फोटो 21 डकरा 01, हरभजन सिंह सिद्धू का स्वागत करते लोग.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है