रातू.
थाना क्षेत्र के दलादली स्थित रिंग रोड में खड़े हाइवा ट्रक की बैट्री चुराकर भाग रहे दो चोरों को ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर पीटाई की. इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गये आरोपियों में पंडरा थाना क्षेत्र के फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी भगवान प्रसाद का पुत्र मनदीप कुमार व आईटीआई कॉलोनी बाजरा निवासी सुनील वर्मा का पुत्र श्रेयांस कुमार शामिल हैं. मामले को लेकर ट्रक के चालक कुड़ू, लोहरदगा निवासी मुशर्रफ अंसारी ने दोनों चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार चालक 26 अक्तूबर की दोपहर अपने ट्रक को खड़ा कर बगल के ही चौधरी होटल में पैसा लेने गया था. जब लौटा तो देखा दो चोर बैट्री चुराकर स्कूटी से भाग रहे हैं. इसके बाद वह शोर मचाने लगा और स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों चोरों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने बैट्री और स्कूटी को जब्त कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

