23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खलारी में किशोरी से दुष्कर्म मामले में एक महिला सहित दो आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजे गये

दुष्कर्म मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी व उसे सहयोग करनेवाली मुस्लिम महिला को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया.

खलारी. खलारी में रविवार को एक किशोरी के साथ हुए दुष्कर्म मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी व उसे सहयोग करनेवाली मुस्लिम महिला को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. पीड़ित किशोरी, आरोपी महिला व पुरुष थाना क्षेत्र के सुभाष नगर के ही रहनेवाले हैं. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया तथा उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संबंध में खलारी थाना प्रभारी पुनि जयदीप टोप्पो द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि पीड़िता के पिता ने खलारी थाना में आवेदन देकर बताया कि उनकी करीब 14 वर्षीय पुत्री को पड़ोस की फातमा खातून उर्फ सोनी, पति-हजरत अंसारी द्वारा गलत नीयत से जेएमएस माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड खलारी के ऑपरेटर जितेंद्र वर्मा, पिता स्व राजू वर्मा के साथ बाइक से अपहरण कर उसके साथ बलात्कार किया गया. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना खलारी में कांड संख्या 56/2025 दर्ज किया गया. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 96/137(1)(बी)/64(2)(के)/65 बीएनएस एवं 4/6 पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की. थाना प्रभारी के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी फातमा खातून उर्फ सोनी को तुरंत हिरासत में ले लिया गया. महिला से कड़ाई से पूछताछ की गयी और उसके कॉल डिटेल्स खंगाले गये. इसके बाद डीएसपी आरएन चौधरी के निर्देश पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित छापामारी दल ने मुख्य आरोपी जेएमएस कंपनी के जितेंद्र वर्मा को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त जितेंद्र वर्मा मूल रूप से केंदुआडीह (धनबाद) का रहने वाला है. वर्तमान में सुभाषनगर स्थित जेएमएस आफिस परिसर में रह रहा था. पुलिस ने कांड में प्रयुक्त एक बाइक हीरो एस्पलेंडर, (जेएच11एए/6368) और दो मोबाइल फोन भी जब्त किया है. पीड़िता के नाबालिग होने के कारण मामले में पोक्सो एक्ट की धाराएं भी जोड़ी गयी है. थाना प्रभारी ने कहा है कि पूछताछ के दौरान देह व्यापार से जुड़ी और भी जानकारी मिली है, उस दिशा में पुलिस का आगे अनुसंधान जारी है. छापामारी दल में थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो, पुअनि मुकेश कुमार, पुअनि शंकर राम, सअनि मुनिका टुडू व सशस्त्र बल शामिल थे.

एक मुस्लिम महिला और जेएमएस कंपनी का ऑपरेटर है मामले का आरोपी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel