24.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टीएसपीसी कमांडर कोहराम जी को जमानत

चतरा जिला में टंडवा स्थित मगध आम्रपाली कोल परियोजना से जुड़े अवैध फंडिंग केस समेत अन्य कई गंभीर आपराधिक मामलों के आरोपी उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के रीजनल कमांडर कोहराम जी को हाइकोर्ट ने एक मामले में जमानत प्रदान की है.

रांची. चतरा जिला में टंडवा स्थित मगध आम्रपाली कोल परियोजना से जुड़े अवैध फंडिंग केस समेत अन्य कई गंभीर आपराधिक मामलों के आरोपी उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के रीजनल कमांडर कोहराम जी को हाइकोर्ट ने एक मामले में जमानत प्रदान की है. इसे चतरा जिले के सदर थाना क्षेत्र के रंगदारी से संबंधित मामले में जमानत मिली है.

ताला मरांडी की अग्रिम जमानत पर सुनवाई 11 जून को

रांची. झामुमो नेता ताला मरांडी की अग्रिम जमानत याचिका पर झारखंड हाइकोर्ट में 11 जून को सुनवाई होगी. सोमवार को ताला मरांडी की याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस आनंद सेन की अदालत ने सरकार से यह बताने को कहा कि ताला मरांडी ने पुलिस के नोटिस का जवाब दिया है या नहीं? ताला मरांडी ने साहिबगंज के बोरियो थाना में वर्ष 2021 में दर्ज किये गये मामले में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की है. प्राथमिकी में ताला मरांडी पर एक मामले के नामजद अभियुक्तों में से एक अभियुक्त को हाजत से छुड़ाने का आरोप है.

फरार आरोपियों के खिलाफ इश्तेहार चिपकाया

रांची. सोनाहातू पुलिस ने सोमवार को सिमडेगा में फरार आरोपियों के खिलाफ उनके घर के पास सार्वजनिक स्थल पर इश्तेहार चिपकाया. आरोपियों को अगले 21 दिन में आत्मसमर्पण करने को कहा गया है, ऐसा नहीं करने पर पुलिस उनके खिलाफ कुर्की जब्ती के लिए कोर्ट जायेगी. ज्ञात हो कि रांची जिलांतर्गत सोनाहातू थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की को काम दिलाने के बहाने अजित केरकेट्टा और रीना केरकेट्टा दिल्ली ले गये थे. वहां कई जगहों पर उससे काम कराया गया, लेकिन उसको पैसा नहीं दिया. इस दौरान उसे तरह-तरह से प्रताड़ित भी किया गया. इसको लेकर नाबालिग के परिजन की शिकायत पर एएचटीयू थाना रांची में आरोपियों के खिलाफ 10 जुलाई 2021 को प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसके बाद पुलिस ने नाबालिग को मुक्त करा लिया था. पुलिस ने कई बार आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel