डकरा.
जनता मजदूर संघ असंगठित के जोनल सचिव प्रताप यादव ने गुरुवार को डकरा में बैठक की. जिसमें सीसीएल अंतर्गत चलनेवाले भाड़े के वाहन चालकों के साथ किये जा रहे अन्याय की चर्चा की. उन्होंने एनके एरिया के महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता को एक पत्र लिखकर जानकारी दी कि चालकों के हिस्से का वेतन वाहन मालिक खा जा रहे हैं. चालकों को कंपनी 22 हजार रुपये देती है. जबकि चालकों को मात्र नौ हजार रुपए ही दिया जाता है. यही नहीं उनका पीएफ का पैसा भी जमा नहीं किया जा रहा है. मामले में प्रबंधन में बैठे अधिकारी कुछ नहीं बोलते हैं. कहा है कि यह शोषण बंद नहीं किया गया तो क्षेत्र में चलनेवाले सभी वाहनों को बंद कर आंदोलन किया जायेगा. इस अवसर पर कई चालाक भी मौजूद थे.12 डकरा 01 बैठक में शामिल लोग.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

