पिपरवार. पिपरवार कोयलांचल में ठंड का सीतम जारी है. यहां ठंड ने जन जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. लोगों की दिनचर्या बदल गयी है. कड़ाके की ठंड के बीच घना कोहरा परेशानी को और बढ़ा रहा है. सोमवार को कोहरा इतना घना था कि 50 मीटर दूर देखना मुश्किल हो रहा था. सुबह पांच बजे से दोपहर 12 बजे तक आसमान में सूर्य निकलने तक यही आलम था. दिन को भी कोहरे के बीच शीत की बूंदे गिर रही थी. ऊपर से ठंडी हवाओं ने लोगों को कांपने पर विवश कर दिया. इस दौरान ज्यादातर लोग ठंड से बचने के लिए घरों में ही रहे. चौक-चौराहे पर दिन में भी लोग अलाव तापते दिखे. वहीं, कोहरे की वजह से ट्रेनो के परिचालन में परेशानी हुई. सड़कों पर दुर्घटना से बचने के लिए वाहनो को हेड लाइट जला कर चलना पड़ रहा था. कोहरे के कारण चार नंबर मैदान पूरी तरह दिखायी नहीं दे रहा था. दोपहर 12 बजे सूर्य निकलने पर कोहरा छटा. इसके बाद लोगों ने धूप का आनंद लिया. सोमवार को पिपरवार कोयलांचल का न्यूनतम तापमान 6 व अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

