17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आदिवासी, दलित से घृणा करनेवाले लोग राज्य से बाहर जायें : झामुमो

झामुमो ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक के बयान पर एतराज जताते हुए पार्टी से कहा है कि इस प्रवक्ता को जल्द झारखंड से बाहर भेज दिया जाये.

रांची. झामुमो ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक के बयान पर एतराज जताते हुए पार्टी से कहा है कि इस प्रवक्ता को जल्द झारखंड से बाहर भेज दिया जाये. बाहर भेजने में जितना खर्च होगा, उसे वहन झामुमो करेगा. वो आदिवासी, दलित से घृणा करनेवाला व्यक्ति है. झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी के दिल्ली आयातित प्रवक्ता का आगमन हुआ और लगा कि बहुत विद्वान व्यक्ति आ गया है. उन्होंने कहा कि झारखंड हमने बनाया है और हम ही रहेंगे. किसी भी घर को बनाने में बहुत लोगों का योगदान होता है. लेकिन वह घर सभी व्यक्ति का नहीं हो जाता है. चार दशकों की लड़ाई के बाद हमें झारखंड मिला है और इसकी लड़ाई जेएमएम ने लड़ी.

जिस व्यक्ति के जान का खतरा बीजेपी बता रही, वह कार्यकर्ताओं के बीच

उन्होंने कहा कि किसी को जान का खतरा है. सुबह तो वह अपने कार्यकर्ताओं के बीच में थे. ऐसा झूठा आदमी है. उन्होंने कहा कि आलोक क्या इडी, सीबीआई के दामाद हैं, जो बीजेपी को पूरी जानकारी ससुराल से मिल रही है. किसको धमकी मिल रही है. रक्षा सौदा में पैसा लेने वाला कौन था. बीजेपी के पेट में झोला है और उस झोले में इलेक्टोरल बॉन्ड आते हैं. कई दागी नेता भी आते हैं. यहां आकर वो भाषणबाजी करते हैं. यह मानसिकता है कि आदिवासी कैसे सक्षम हो जायेगा. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि एचइसी को बनाने वाला, रिम्स की बिल्डिंग का डिजाइन बनाने वाला आदिवासी ही था. उन्होंने कहा कि समय चक्र घूम रहा है. बिहार हमसे दूर नहीं है. उसे बिजली और खाना भी झारखंड ने दिया है.

आदिवासी से घृणा करनेवाले की वजह से झारखंड अलग राज्य बना

श्री भट्टाचार्य ने कहा कि आदिवासी से घृणा करनेवाले लोगों की वजह से यह राज्य अलग हुआ है. आदिवासी, अल्पसंख्यक, युवा और महिला साथ खड़े हो जायेगे, तो मुश्किल हो जायेगी. बाबूलाल को फिर सपना दिखाया जा रहा है कि अगले चुनाव में सीएम बनाया जायेगा. ऐसा सपना दिखाने की जरूरत है. बीजेपी के दोस्तों को कह दे रहा हूं कि यह एक दिन आप लोगों को फंसायेगा.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel