24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आंधी में सड़क पर गिरा विशाल पेड़, तीन लोग घायल, कार समेत कई वाहन क्षतिग्रस्त

टाटीसिलवे स्थित मानकीढीपा से पहले तेज आंधी से बीच सड़क पर एक पेड़ गिरा गया.

रांची/नामकुम. रांची-मुरी मार्ग में मंगलवार की शाम टाटीसिलवे स्थित मानकीढीपा से पहले तेज आंधी से बीच सड़क पर एक विशाल पेड़ गिरा गया. इसकी चपेट में एक कार, एक स्कूटी एवं एक बाइक सवार आ गये. हादसे में स्कूटी सवार सोनू कुमार साहू (26, पिता बसंत साहू) व ज्योति कुमारी भारती (पिता अरविंद कुमार) की मौत हो गयी. सोनू गोंदलीपोखर स्थित बेड़वारी का रहनेवाला था, जबकि ज्योति साहिबगंज के पातुआटोली की रहने वाली है. वहीं इस हादसे में घायल तीन लोगों को गंभीर स्थिति में रिम्स में भर्ती कराया गया. घायलों में साहिबगंज निवासी उदित मरांडी, गोड्डा निवासी आशा मुर्मू और अनगड़ा के हेसल निवासी झुनकी देवी शामिल हैं. हालांकि कार (जेएच-05 सीडब्ल्यू-6264) में सवार तीन युवक बाल-बाल बच गये.

जानकारी के अनुसार, सोनू एवं झुनकी देवी खेलगांव स्थित ओरियंट क्राफ्ट कंपनी में काम कर स्कूटी (जेएच-01एफजे- 7333) से घर लौट रहे थे. वहीं सीआइटी के छात्र उदित मरांडी, आशा मुर्मू एवं ज्योति भारती बाइक से सीआइटी से लौट रहे थे. ज्योति भारती और आशा मुर्मू कॉलेज में क्लास करने के बाद अपने निजी कमरे में जा रही थीं. इसी दौरान गुलमोहर का विशालकाय पेड़ अचानक गिर गया. इसकी चपेट में सभी आ गये. पेड़ के गिरते ही वहां अफरा-तफरी मच गयी. सोनू की मौके पर मौत हो गयी थी. बताया जाता है कि बाइक चला रहे उडित मरांडी की दाहिनी आंख के ऊपर सर में पेड़ की डाली लगी, जबकि पेड़ का एक बड़ा हिस्सा ज्योति के सर पर लगा. सर में गंभीर चोट लगने से तेजी से खून निकलने लगा. स्टूडेंट पहले तो उन्हें पास के स्वर्णरेखा अस्पताल ले गये जहां से उन्हें एंबुलेंस से रिम्स ले जाया गया. रिम्स लाने के दौरान रास्ते में ही ज्योति ने दम तोड़ दिया. सूचना मिलते ही वहां पुलिस पहुंची. पुलिस ने तत्काल घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां से सभी को रिम्स रेफर कर दिया गया. बाद में पुलिस ने हाइड्रा की मदद से पेड़ को सड़क से हटाया, तब जाकर यातायात सामान्य हुई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को पुलिस जब्त कर लिया है.

सीआइटी में सिविल इंजीनियरिंग की छात्रा थी ज्योति

दुर्घटना में मृत ज्योति भारती सीआइटी में सिविल इंजीनियरिंग (छठे सेमेस्टर) की छात्रा थी. वहीं, घायल आशा मुर्मू व उदित मरांडी भी सीआइटी के ही विद्यार्थी हैं. इधर, रिम्स में भर्ती आशा का उपचार गहन चिकित्सा कक्ष में चल रहा है. पहले वह भी क्रिटिकल बतायी जा रही थी. उसके कान, मुंह, नाक से लगातार खून निकल रहा था. हालांकि, डॉक्टरों के मुताबिक वह फिलहाल खतरे से बाहर है. उसे कान में चोट लगी है. सर्जरी की जरूरत बतायी जा रही है.

रिम्स पहुंचे छात्रों ने किया हंगामा

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में सीआइटी के छात्र रिम्स पहुंचे. छात्रों ने इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया, जिसे समझाकर शांत कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel