22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

New Year 2026 : नशे में वाहन चलानेवालों पर खास नजर, पकड़कर पुलिस वसूलेगी जुर्माना

New Year 2026 : नये साल के जश्न में तेज रफ्तार और ड्रंक एंड ड्राइव पर लगाम कसेगी. ड्रंक ड्राइव रोकने के लिए आठ टीमें बनायी गयीं. ये विभिन्न चौक-चौराहों पर तैनात रहेंगी. तेज रफ्तार वाहनों को रोकने के लिए जिग-जैग लगाया जायेगा. चालकों पर जुर्माना लगेगा.

New Year 2026 : नये साल का जश्न मनाने के नाम पर सड़कों पर मनमानी करनेवालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने सख्त कार्रवाई की योजना बनायी है. इसके तहत तेज रफ्तार और नशे में वाहन चलानेवालों पर विशेष नजर रखी जायेगी. ड्रंक एंड ड्राइव की चेकिंग के लिए ट्रैफिक पुलिस की आठ टीमें बनायी गयी हैं. ये टीमें विभिन्न चौक-चौराहे पर ब्रेथ एनालाइजर के साथ तैनात रहेंगी.

रांची ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, पूरे जनवरी माह में ड्रंक एंड ड्राइव के खिलफ रात में अभियान चलता रहेगा. ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए ड्रंक एंड ड्राइव न करें और न ही वाहन ओवर स्पीड चलायें. नये साल के आगमन के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस 31 दिसंबर 2025 की पूरी रात और एक जनवरी 2026 को पूरे दिन शहर के विभिन्न चौक-चौराहे पर वाहनों की जांच करेगी. इस दौरान तेज रफ्तार वाहन चलानेवालों पर जुर्माना लगाया जायेगा. वहीं, तेज रफ्तार वाहन चलानेवालों पर लगाम लगाने के लिए विभिन्न चौक-चौराहे जिग-जैग लगाया जायेगा.

पिकनिक स्पॉट पर रहेंगे सुरक्षा के विशेष इंतजाम

रांची पुलिस ने राजधानी और आसपास के पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा के खास इंतजाम किये हैं, ताकि नये साल के जश्न में किसी तरह की खलल न पड़े. पिकनिक स्पॉट पर संबंधित थानों का गश्ती दल के अलावा अतिरिक्त सुरक्षा बल भी तैनात रहेंगे. जिले के ग्रामीण इलाकों में विभिन्न जल प्रपात के लिए स्थानीय गोताखोरों का भी इंतजाम किया गया है. इसके अलावा एनडीआरएफ से भी सहायता ली जायेगी. रांची पुलिस ने सहयोग के लिए एनडीआरएफ से अपनी टीम को तैयार रखने का अनुरोध किया है. हर पिकनिक स्पॉट की भव्यता के आधार पर कहीं एक-चार और कहीं दो-आठ की हथियार बंद पार्टी को भी तैनात किया जायेगा.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel