New Year 2026 : नये साल का जश्न मनाने के नाम पर सड़कों पर मनमानी करनेवालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने सख्त कार्रवाई की योजना बनायी है. इसके तहत तेज रफ्तार और नशे में वाहन चलानेवालों पर विशेष नजर रखी जायेगी. ड्रंक एंड ड्राइव की चेकिंग के लिए ट्रैफिक पुलिस की आठ टीमें बनायी गयी हैं. ये टीमें विभिन्न चौक-चौराहे पर ब्रेथ एनालाइजर के साथ तैनात रहेंगी.
रांची ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, पूरे जनवरी माह में ड्रंक एंड ड्राइव के खिलफ रात में अभियान चलता रहेगा. ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए ड्रंक एंड ड्राइव न करें और न ही वाहन ओवर स्पीड चलायें. नये साल के आगमन के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस 31 दिसंबर 2025 की पूरी रात और एक जनवरी 2026 को पूरे दिन शहर के विभिन्न चौक-चौराहे पर वाहनों की जांच करेगी. इस दौरान तेज रफ्तार वाहन चलानेवालों पर जुर्माना लगाया जायेगा. वहीं, तेज रफ्तार वाहन चलानेवालों पर लगाम लगाने के लिए विभिन्न चौक-चौराहे जिग-जैग लगाया जायेगा.
पिकनिक स्पॉट पर रहेंगे सुरक्षा के विशेष इंतजाम
रांची पुलिस ने राजधानी और आसपास के पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा के खास इंतजाम किये हैं, ताकि नये साल के जश्न में किसी तरह की खलल न पड़े. पिकनिक स्पॉट पर संबंधित थानों का गश्ती दल के अलावा अतिरिक्त सुरक्षा बल भी तैनात रहेंगे. जिले के ग्रामीण इलाकों में विभिन्न जल प्रपात के लिए स्थानीय गोताखोरों का भी इंतजाम किया गया है. इसके अलावा एनडीआरएफ से भी सहायता ली जायेगी. रांची पुलिस ने सहयोग के लिए एनडीआरएफ से अपनी टीम को तैयार रखने का अनुरोध किया है. हर पिकनिक स्पॉट की भव्यता के आधार पर कहीं एक-चार और कहीं दो-आठ की हथियार बंद पार्टी को भी तैनात किया जायेगा.

