14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Birth and Death Certificates : दलालों की जीहुजूरी से मुक्ति, अब ऐसे झट से मिलेगा जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र

Birth and Death Certificates : अस्पताल में आवेदन करना होगा. हफ्ते भर में ई-मेल पर जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र आ जायेगा. दलालों की जीहुजूरी और नगर निगम कार्यालय के चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी. राजधानी रांची के 107 अस्पतालों व नर्सिंग होम को निगम ने आइडी और पासवर्ड दिया.

Birth and Death Certificates : रांची नगर निगम क्षेत्र में जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र के लिए अब दलालों के चक्कर और 1,000-2,000 रुपये के चढ़ावे से मुक्ति मिल गयी है. नयी डिजिटल व्यवस्था के तहत अब निगम क्षेत्र के अस्पतालों में ही जन्म या मृत्यु होने पर वहीं आवेदन करना होगा. इस क्रम में आवेदक को अपना ईमेल आइडी और मोबाइल फोन नंबर दर्ज कराना होगा. आवेदन करने के एक सप्ताह के अंदर ही जन्म अथवा मृत्यु का प्रमाण पत्र तैयार कर आवेदक के ईमेल आइडी पर भेज दिया जायेगा. इस नयी व्यवस्था को लेकर नगर निगम ने शहर के नागरिकों से अपील की है कि जन्म या मृत्यु की सूचना देते समय अस्पताल में ईमेल और मोबाइल नंबर जरूर दर्ज करायें.

नयी डिजिटल व्यवस्था के तहत रांची नगर निगम क्षेत्र के 107 अस्पतालों व नर्सिंग होम्स यह सुविधा शुरू कर दी गयी है. सभी अस्पतालों को रांची नगर निगम की ओर से आइडी और पासवर्ड जारी कर दिये गये हैं. इस व्यवस्था के तहत आवेदन की प्रक्रिया बेहद सरल रखी गयी है. जन्म या मृत्यु होने पर आवेदक को अस्पताल में आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे. साथ ही अपना ई-मेल आइडी और मोबाइल नंबर दर्ज कराना होगा. अस्पताल प्रबंधन द्वारा इस कार्य के लिए तैनात कर्मचारी हिंदी-अंग्रेजी में शुद्ध ऑनलाइन एंट्री करेगा, ताकि किसी प्रकार की त्रुटि न रह जाये. इसके बाद नगर निगम के रजिस्ट्रार आवेदन को ऑनलाइन सत्यापित कर अप्रूवल (अनुमोदन) देंगे. अंत में प्रमाण-पत्र सीधे आवेदक के ई-मेल आइडी पर भेज दिया जाता है. साथ ही आवेदक के मोबाइल नंबर पर इसकी जानकारी एसएमएस के जरिये भेजी जायेगी.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel