19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नितिन नबीन के पिता के विजन को NDA सरकार से जोड़ा, 20वीं पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि  

BJP Bihar Politics: बीजेपी बिहार के पूर्व नेता नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा की 20वीं पुण्यतिथि पर भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और उनके बेटे नितिन नबीन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी, बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने श्रद्धांजलि अर्पित की. 

Bihar Politics News: भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने बुधवार को अपने पिता और पूर्व भाजपा नेता नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उन्हें संतोष है कि उनके पिता ने बिहार के लिए जो विकास का सपना देखा था, उसे एनडीए सरकार आगे बढ़ा रही है.  

नितिन नबीन ने क्या कहा ? 

मीडिया से बातचीत में नितिन नबीन ने कहा कि आज उनके पिताजी की 20वीं पुण्यतिथि है और इस दिन वे उन्हें नमन करते हैं. उन्होंने कहा कि अपने राजनीतिक जीवन में उनके पिता ने तपस्या और समर्पण के साथ संगठन को मजबूत किया और अपने व्यवहार के माध्यम से कार्यकर्ताओं के साथ पारिवारिक संबंध बनाए. समाज के उत्थान और विकास के लिए उनके नेतृत्व में किए गए कार्य हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं. मैं अपने पिताजी के उन्हीं मूल्यों और गुणों को आत्मसात करने का प्रयास कर रहा हूं और इसी भावना के साथ आज के दिन उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं.

संजय सरावगी ने क्या कहा ? 

बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय सरावगी ने कहा कि नवीन किशोर सिन्हा की आज पुण्यतिथि है. वे भाजपा में संगठन के शिल्पकार भी थे और चुनाव प्रबंधन में उन्हें महारथ हासिल थी. हम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. ‘एक्स’ पोस्ट में संजय सरावगी ने कहा कि पटना पश्चिम के पूर्व जनप्रिय विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन. जनसेवा, संगठन के प्रति निष्ठा और सिद्धांतों पर आधारित उनका जीवन एवं स्मृतियां हम सभी को सदैव प्रेरणा और मार्गदर्शन प्रदान करती रहेगी.

सम्राट चौधरी ने क्या कहा ? 

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने एक्स पोस्ट में लिखा कि वरिष्ठ भाजपा नेता, पटना पश्चिम से जनप्रिय विधायक रहे, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन के पूज्य पिताजी, स्वर्गीय नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उनकी प्रतिमा पर पुष्पार्चन कर स्मृतियों को प्रणाम किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे. जनसेवा के प्रति समर्पित उनका व्यक्तित्व सदैव हम सभी को प्रेरणा देता रहेगा.

विजय सिन्हा ने क्या कहा ? 

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने एक्स पोस्ट में लिखा कि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नवीन किशोर सिन्हा की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन एवं भावपूर्ण श्रद्धांजलि. जनसेवा, सादगी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ उन्होंने अपने सार्वजनिक जीवन में जो आदर्श स्थापित किए, वे सदैव स्मरणीय रहेंगे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

Nishant Kumar
Nishant Kumar
Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel