प्रणव, रांची. राजस्व वसूली में इस बार परिवहन विभाग पीछे रहा. वित्तीय वर्ष 2023-24 में लक्ष्य 1800 करोड़ रुपये का रखा गया था. इसके विरुद्ध 170493.7 करोड़ रुपये राजस्व की वसूली की गयी. इनमें 24 जिलों में से 15 जिलों ने लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली का टारगेट पूरा नहीं किया. इनमें हजारीबाग, दुमका, चाईबासा, गुमला, लोहरदगा, बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, काेडरमा, चतरा, गढ़वा, गोड्डा, लातेहार, जामताड़ा व रामगढ़ जिला शामिल हैं. जबकि राजस्व वसूली में लक्ष्य से ज्यादा रांची, पलामू, जमशेदपुर, देवघर, पाकुड़, साहिबगंज, सिमडेगा, सरायकेला-खरसांवा व खूंटी जिला ने वसूली किया है. इसी तरह प्रमंडल स्तर की पांच क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार में से तीन क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार भी टारगेट को पूरा करने में विफल रहे. इनमें रांची, हजारीबाग व पलामू शामिल है. जबकि दुमका व कोल्हान क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार ने लक्ष्य से ज्यादा की वसूली करने में सफलता पायी है. इसके अलावा राज्य परिवहन प्राधिकार को वार्षिक लक्ष्य 9600 लाख की तुलना में राष्ट्रीय परमिट से कंपोजिट शुल्क के तौर पर 9544.01 लाख और राज्य परिवहन प्राधिकार से प्राप्त शुल्क 521 लाख रुपये प्राप्त हुआ है. यानी लक्ष्य से 4.84 प्रतिशत ज्यादा.
लेटेस्ट वीडियो
राजस्व वसूली में परिवहन विभाग रहा पीछे, 15 जिला व तीन क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार भी फिसड्डी
राजस्व वसूली में इस बार परिवहन विभाग पीछे रहा.
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
