9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हॉस्पिटल में पार्किंग पर ट्रैफिक एसपी ने आइजी को भेजी गलत रिपोर्ट

राजधानी के निजी अस्पतालों में पार्किंग की उपलब्धता को लेकर रांची के ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने दक्षिणी छोटानागपुर प्रक्षेत्र के आइजी अखिलेश झा को गलत रिपोर्ट भेजी है. ‘प्रभात खबर’ की टीम ने ट्रैफिक एसपी की रिपोर्ट में उल्लिखित अस्पतालों का मौका-मुआयना किया.

वरीय संवाददाता (रांची). राजधानी के निजी अस्पतालों में पार्किंग की उपलब्धता को लेकर रांची के ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने दक्षिणी छोटानागपुर प्रक्षेत्र के आइजी अखिलेश झा को गलत रिपोर्ट भेजी है. ‘प्रभात खबर’ की टीम ने ट्रैफिक एसपी की रिपोर्ट में उल्लिखित अस्पतालों का मौका-मुआयना किया. इसमें पाया गया कि ट्रैफिक एसपी ने अपनी रिपोर्ट में जिन अस्पतालों में पार्किंग व्यवस्था उपलब्ध होने की बात कही है, वहां पार्किंग एरिया का इस्तेमाल दूसरे कार्यों के लिए किया जा रहा है. दरअसल, पिछले दिनों मुख्य सचिव एल खियांग्यते ने राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये थे. मुख्य सचिव के निर्देशों के अनुपालन को लेकर रांची के ट्रैफिक एसपी ने आइजी को 22 अप्रैल 2024 को एक रिपोर्ट भेजी थी. इसमें बताया गया था कि राजधानी के कई अस्पतालों में अंडरग्राउंड पार्किंग की व्यवस्था है. ‘प्रभात खबर’ की पड़ताल में ट्रैफिक एसपी की रिपोर्ट और अस्पतालों की अंडरग्राउंड पार्किंग की वस्तुस्थिति में अंतर पाया गया. ट्रैफिक एसपी ने आइजी को भेजी गयी रिपोर्ट में लिखा है कि यह रिपोर्ट उन्होंने पुलिस इंस्पेक्टर सह लालपुर यातायात थाना प्रभारी की सूचना पर तैयार की है.

सेंटेवीटा अस्पताल- पार्किंग में सिर्फ बाइक, कार सड़क पर :

अलबर्ट एक्का चौक के समीप स्थित सेंटेवीटा अस्पताल में भी प्रतिदिन दर्जनों मरीज और उनके परिजन पहुंचते हैं. इस अस्पताल में अंडरग्राउंड पार्किंग की व्यवस्था तो है, लेकिन इसमें सिर्फ दोपहिया वाहन ही खड़े किये जा सकते हैं. चार पहिया वाहन से आनवाले मरीजों व उनके परिजन को अस्पताल के बाहर ही वाहन खड़ा करने का निर्देश दिया जाता है. अलबर्ट एक्का चौक से लालपुर चौक को जोड़नेवाली यह सड़क हमेशा व्यस्त रहती है, ऐसे में अस्पताल के बाहर वाहन खड़ा होने से अक्सर सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है.

सैमफोर्ड अस्पताल – पार्किंग एरिया में चल रहा इमरजेंसी वार्ड :

कोकर चौक के समीप सैमफोर्ड अस्पताल की बेसमेंट में पार्किंग तो है, लेकिन इसे इमरजेंसी बना दिया गया है. यहां आनेवाले मरीज व उनके परिजन अपने वाहन सड़क किनारे ही खड़े करते हैं. वर्ष 2019 में नगर निगम की टीम ने अस्पताल की जांच की थी, जिसमें व्यापक गड़बड़ियां पायी गयी थीं.

ऑर्किड अस्पताल- सड़क किनारे रहती हैं गाड़ियां :

लालपुर-थड़पखना मार्ग स्थित ऑर्किड अस्पताल के बेसमेंट में पार्किंग है. लेकिन किसी मरीज या उनके परिजन को यहां वाहन खड़ा करने की इजाजत नहीं है. जो भी लोग यहां आते हैं, उन्हें वाहन को सड़क किनारे खड़ा करने के लिए भेज दिया जाता है. नतीजा दिन भर सड़क जाम रहती है. यहां पर एक ट्रैफिक पोस्ट भी है, जिसमें रात-दिन पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं, पर लोगों को जाम से निजात नहीं मिल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel