: राज्यपाल ने कहा, जांच करा कर निकाला जायेगा समाधान रांची. राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार से गुरुवार को राजभवन में रांची विवि अंतर्गत जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग के शोधार्थी मिले. शोधार्थियों ने राज्यपाल से कहा कि विवि में संचालित पीएचडी कार्य पूर्णत : यूजीसी नियमावली के अनुरूप हो रहे हैं. जबकि पीएचडी में गड़बड़ी के संंबंध में सामाजिक संगठनों द्वारा लगाये गये सभी आरोप निराधार एवं असत्य हैं. शोधार्थियों ने राज्यपाल से आग्रह किया कि शोध कार्यों को बाधित करने वाले ऐसे अवांछित हस्तक्षेप को रोका जाये. शोधार्थियों की बातें सुनने के बाद राज्यपाल ने कहा कि उनके हितों की रक्षा की जायेगी. साथ ही विवि से इस मामले की गहन जांच की जायेगी व शीघ्र समाधान निकाला जायेगा. राज्यपाल ने कहा कि किसी भी विद्यार्थी को शैक्षणिक लाभ से वंचित नहीं किया जायेगा. साथ ही विवि की प्रक्रियाओं को पारदर्शी एवं नियम सम्मत ढंग से आगे बढ़ाया जायेगा. शोधार्थियों ने कहा कि विवि की शैक्षणिक प्रतिष्ठा को आघात पहुंचाने वाले आरोप न केवल शोधार्थियों को मानसिक रूप से परेशान करते हैं, बल्कि इससे समाज में भी गलत संदेश जाता है. इस अवसर पर शोधार्थी युवराज, संतोष, विक्की, पप्पू, पांडुराम हाइब्रू, बसंत, सलोमी, धर्मेंद्र, जगदीश, पूनम, सेरोफिना, संजू, परमेश्वर सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

