रांची (विशेष संवाददाता). रांची विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए अंग वस्त्र व गेट पास प्राप्त करने का बुधवार (पांच मार्च) को अंतिम दिन है. मंगलवार को 1931 विद्यार्थियों ने इसे प्राप्त किया. विवि के पास अब 1075 ही अंग वस्त्र व गेट पास बचे हुए हैं. कुल 4410 विद्यार्थियों ने समारोह में शामिल होने के लिए आवेदन दिया है. मंगलवार को विवि मुख्यालय स्थित परीक्षा विभाग में भी काउंटर बनाया गया था. पहले दिन यहां से कुल 109 विद्यार्थियों में से 71 विद्यार्थियों ने अंग वस्त्र व गेट पास लिया. 4420 में से कुल 3335 विद्यार्थियों ने अंग वस्त्र व गेट पास हासिल किया. विवि द्वारा सेंट्रल लाइब्रेरी व पीजी कॉमर्स सहित विवि मुख्यालय में काउंटर बनाये गये हैं. समारोह का आयोजन सात मार्च को होगा. समारोह में राज्यपाल सह कुलाधिपति के अलावा रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ भी शामिल होंगे. हालांकि विवि की तरफ से केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी आमंत्रित किया गया है. लेकिन अभी तक इनकी ओरे से समारोह में शामिल होने की स्वीकृति नहीं मिल पायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

