: लातेहार में हाथियों की मौत व वन्य जीवों की दयनीय स्थिति को लेकर दर्ज याचिका पर सुनवाई
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2021 में लातेहार जिले में 10 दिनों के भीतर (30 अगस्त व नौ सितंबर 2021 को) दो हाथियों की मौत हो जाने पर झारखंड हाइकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया था. पूर्व में हाइकोर्ट ने वन विभाग के सभी रिक्त पदों को भरने का आदेश दिया था. पूर्व में झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से बताया गया था कि एसीएफ व वन क्षेत्र पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) आयोजित की जा चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

