रांची. भिलाई (छत्तीसगढ़) में 28-30 मार्च तक होनेवाली 32वीं सब जूनियर राष्ट्रीय थ्रोबॉल और 22वीं फेडरेशन कप थ्रोबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए झारखंड की टीम गुरुवार को भिलाई रवाना हुई. टीम को रवाना करते हुए झारखंड राज्य थ्रोबॉल संघ के संयुक्त सचिव राजेश कुमार ने खिलाड़ियों शुभकामनाएं दी. सब जूनियर टीम में प्रतिमा, चूड़ामणि, सुनिया, गीता, प्रमिला, सुनीता, मिलता, मालती, जीरामणि, सुनीता, अनुपमा, रमणी, ललिता, रोशनी, सांखी व कोच सुकांता शामिल हैं. वहीं, सीनियर महिला टीम में प्रमिला, अनुपमा, कुनामी, श्यामली, सुमित्रा, पूर्णिमा, निशा, वर्षा, रानी, सविता, पूजा, खुशी, कौशल्या, सीमा व कोच सुनीता, जबकि सब जूनियर बालक टीम में फूलचंद, त्रिलोचन, सरकार, राकेश, जयदेव, अभिषेक, करण, सिकंदर, अन्वित, आयुष, राहुल, सूर्यांश, विनायक, आदित्या, रेहान और कोच सौरभ शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है