24.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध बालू लदा हाइवा समेत तीन वाहन जब्त, चालक सहित तीन गिरफ्तार

पुलिस ने गुरुवार को अवैध बालू लदा हाइवा, बोलेरो व एक सूमो गोल्ड को भी जब्त किया है.

प्रतिनिधि, बेड़ो.

पुलिस ने गुरुवार को अवैध बालू लदा हाइवा, बोलेरो व एक सूमो गोल्ड को भी जब्त किया है. गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी देव प्रताप प्रधान व सशस्त्र बलों ने बारीडीह गांव के समीप रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर अल सुबह एक हाइवा समेत तीन वाहनों को जब्त कर चालकों वहाइवा मालिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. हाइवा में अवैध बालू लदा था. मामले में श्री प्रधान ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के दिशा-निर्देश पर बारीडीह के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. जहां उन्होंने प्रातः लगभग पांच बजे सिसई की से आ रहे एक बालू लदे हाइवा और उसे स्कॉर्ट कर ले जा रहे दो अन्य वाहनों को जब्त कर लिया. जब्त किये गये वाहनों में हाइवा संख्या जेएच 01 बीआर 8323 और इसे स्कॉर्ट कर ले जा रहे सूमो गोल्ड संख्या जेएच 05 एएस 1580 और एक बोलेरो संख्या जेएच 01 एबी 8909 शामिल है. मामले में थाना में कांड संख्या 18/25 के तहत अवैध खनन अधिनियम का मामला नाम दर्ज कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें