रांची. बरियातू रोड में सात मार्च को कोयला कारोबारी बिपिन मिश्रा पर हमला करने वाले तीन अपराधियों को रांची पुलिस ने पकड़ा है. उन्हें राज्य के बाहर से पकड़ा गया है. अपराधियों की निशानदेही पर बाइक मुहैया कराने वाले को हिरासत में लिया गया है. गौरतलब है कि सात मार्च को बरियातू गर्ल्स स्कूल के समीप बिपिन मिश्रा बूटी मोड़ की ओर अपनी कार मोड़ रहे थे. उसी समय अमन साहू के दो गुर्गों ने उन पर हमला किया था. जबकि तीसरा अपराधी गली में बाइक लेकर खड़ा था. हमला करने के बाद गली से अंदर-अंदर वे लोग डीआइजी ग्राउंड, कोकर होते हुए बूटी मोड़ की ओर भाग गये थे. हमला के बाद डीआइजी सह एसएसपी ने सिटी एसपी के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया था. इसमें कुछ छह टीम थी. जो टीम राज्य के बाहर गयी हुई है, उसी टीम ने इनलोगों को पकड़ा है. हालांकि एसएसपी ने इसकी पुष्टि नहीं की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है