21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंद पड़े विद्यालय भवन में इंटर कॉलेज चलाने की थी योजना

प्रभात खबर में समाचार छपने के बाद रोका गया बंद पड़े विद्यालय का काम

डकरा. सुभाषनगर स्थित बंद पड़े विद्या विकास केंद्र हाई स्कूल भवन में निर्माण कार्य और पेंड़ काटने संबंधित खबर सोमवार को प्रभात खबर में छपने के बाद यहां का काम रोक दिया गया है. सीसीएल प्रबंधन को बगैर जानकारी दिये कि यहां कौन काम करा रहा था, इसके बारे में प्रबंधन की ओर से तो कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी गयी. लेकिन प्रभात खबर में छपी तस्वीर को देख कर एक पाठक ने बताया कि उक्त व्यक्ति डकरा में इंटर कॉलेज बनवा रहे मित्रजीत सिंह का सहयोगी बालमुकुंद तिवारी है. इसके लिए डकरा केजी स्कूल भवन में इंटर कॉलेज के लिए अस्थायी तौर पर एक कमरा भी दिया गया है और वहीं से सबकुछ संचालित किया जा रहा है. केजी स्कूल जाकर मित्रजीत सिंह और बालमुकुंद तिवारी से बात की गयी, तो उन्होंने बताया कि गलती से वे लोग जाकर विद्या विकास केंद्र हाई स्कूल में साफ-सफाई करा रहे थे. प्रभात खबर में खबर पढ़ने के बाद जब पर्यावरण अधिकारी निशांक प्रकाश से बात की तो पता चला कि हमलोगों को डकरा काॅलेज परिसर में ही काम करना है, इसलिए वहां का काम बंद कर दिया गया.

बगैर सहमति के केजी स्कूल में चल रहा है कार्यालय

फोटो 06 डकरा 02 केजी स्कूल के भीतर टंगा बैनर

डकरा में इंटर कॉलेज बनवाने के लिए मित्रजीत सिंह के पास सीसीएल द्वारा किसी भी तरह का सहमति नहीं है बावजूद उन्हें केजी स्कूल में कार्यालय चलाने के लिए कमरा दे दिया गया है. केजी स्कूल के प्राचार्य विनोद कुमार झा ने बताया कि जब मैं छुट्टी पर था, तब यहां इंटर कॉलेज का कार्यकाल बनवा दिया गया है, लेकिन सीसीएल से किसी भी तरह का लिखित पत्राचार नहीं है. केजी स्कूल सीसीएल द्वारा बनवाया गया है, जिसे अनुदान दिया जाता है. बतौर प्राचार्य यहां 250 बच्चों का नामांकन है, वहीं दूसरी ओर स्कूल परिसर के भीतर चारों तरफ इंटर कॉलेज का बैनर टंगा हुआ है.

इंटर कॉलेज को लेकर क्यों रहस्य बनाया जा रहा है

डकरा काॅलेज में इंटर और डिग्री की पढ़ाई साथ होती थी, लेकिन अब नये नियम के मुताबिक एक कैंपस में इंटर और डिग्री काॅलेज नहीं चलाया जा सकता है. काॅलेज प्रिंसिपल प्रमोद कुमार सिंह ने यहां डिग्री काॅलेज चलाने का निर्णय लिया और इंटर बंद हो गया. उनका कहना था कि सभी स्कूलों में इंटर कॉलेज चलने लगा है इसलिए क्षेत्र को डिग्री काॅलेज की जरूरत है. इस घटना के बाद कुछ लोगों ने अपने तरीके से इंटर कॉलेज चलाने का प्रयास शुरू कर दिया, लेकिन इस प्रयास को नियम संगत नहीं करने से आये दिन कई तरह की गतिविधियां सामने आती रहती है. रहस्य इस बात को लेकर है कि प्रबंधन की ओर से इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी जा रही है. जबकि कंपनी का भवन केजी स्कूल भवन में कार्यालय चल रहा है और कहीं भी काम शुरू कर दिया जा रहा है.

लिखित सहमति लेकर काम करेंगे : मित्रजीत

चर्चा में चल रहे डकरा इंटर कॉलेज के प्राचार्य मित्रजीत सिंह ने बताया कि मैंने काॅलेज शुरू कराने के पहले स्थानीय विधायक सुरेश बैठा और सभी श्रमिक संगठन के प्रतिनिधियों की सहमति ले ली है, लेकिन अब सीसीएल प्रबंधन की लिखित सहमति के बाद ही आगे कोई कार्रवाई की जायेगी.

मनमानी. प्रभात खबर में समाचार छपने के बाद रोका गया बंद पड़े विद्यालय का काम

डकरा केजी स्कूल भवन में अस्थायी तौर पर इंटर कॉलेज के लिए एक कमरा रखा है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel