रांची. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार से मौसम में थोड़ा बदलाव संभव है. कई जगहों पर दोपहर बाद आकाश में बादल छाये रहने तथा कहीं-कहीं मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ हल्की बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं धूल भरी आंधी भी चल सकती है. हालांकि कई इलाकों में मंगलवार की रात से ही मौसम में बदलाव देखने को मिला है. मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी बिहार और आसपास के क्षेत्र में एक चक्रवाती टर्फ गुजर रहा है. इसके अलावा दक्षिण ओड़िशा और उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश पर ऊपरी हवा का चक्रवाती टर्फ सक्रिय है. इससे झारखंड के कुछ इलाकों में हल्का असर पड़ सकता है. आकाश में बादल छाये रहने से उमस की स्थिति बन सकती है. पिछले 24 घंटे में झारखंड में सबसे अधिक बारिश सरयू (लातेहार) में 75 मिमी रिकॉर्ड की गयी. मंगलवार को रांची में कहीं-कहीं एक से दो मिमी और कुछ जगहों पर छिटपुट बारिश हुई. बोकारो में 23.4 मिमी और जमशेदपुर में दो मिमी बारिश दर्ज की गयी. मंगलवार को रांची का अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.3 डिग्री अधिक रहा. वहीं जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस, मेदिनीनगर में 34.6 डिग्री, बोकारो में 33.5 डिग्री और चाईबासा में 35.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

