37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

चुनाव बाद डीआइजी ग्राउंड में शुरू होगा ओपीडी कॉम्प्लेक्स का निर्माण

मुख्य सचिव ने रिम्स के अधिकारियों के साथ की बैठक, दिये आवश्यक निर्देश

रांची.

डीआइजी ग्राउंड में ओपीडी कॉम्प्लेक्स बनाने की प्रक्रिया चुनाव बाद शुरू की जायेगी. इस बीच डीपीआर सहित सभी कागजी प्रक्रिया पूरी की जायेगी. रिम्स से डीआइजी ग्राउंड को जोड़ने के लिए ट्रॉमा सेंटर के पीछे से रास्ता बनाया जायेगा. यह निर्णय बुधवार को रिम्स में मुख्य सचिव एल ख्यांग्ते की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया.

बैठक में ढाई घंटे तक ओपीडी कॉम्प्लेक्स के निर्माण, हॉस्टल विस्तार, बेसमेंट में ड्रेनेज सिस्टम दुरुस्त करने और पुराने भवन की मरम्मत करने सहित कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. शाम 7:15 बजे वह रिम्स से निकले. बेसमेंट में ड्रेनेज के अलावा सभी प्रकार के केबल को अंडरग्राउंड करने पर भी सहमति बनी. बैठक में स्वास्थ्य सचिव अजय कुमार सिंह, एडिशनल सेक्रेट्री आलोक त्रिवेदी, निदेशक डॉ राजकुमार, अधीक्षक डाॅ हिरेंद्र बिरुआ, उपाधीक्षक डॉ शैलेश त्रिपाठी और सभी विभागाध्यक्ष मौजूद थे. निदेशक ने कहा कि मुख्य सचिव सहित राज्य के आला अफसरों को लाकर रिम्स की व्यवस्था से अवगत कराने की यह नयी परंपरा शुरू की गयी है, जो आगे भी जारी रहेगा.

निदेशक आवास और केली बंगला टूटेगा

:

बैठक में वर्तमान ओपीडी की जर्जर बिल्डिंग पर भी चर्चा की गयी. मुख्य सचिव को बताया गया कि पुरानी बिल्डिंग के अलावा, निदेशक आवास और केली बंगला को तोड़ कर पूरी जगह पर भव्य निर्माण कराया जा सकता है. इस पर निदेशक डॉ राजकुमार ने भी सहमति जतायी. इसके बाद मुख्य सचिव ने प्रस्ताव तैयार कर भेजने को कहा. अधिकांश लोगों का मत था कि यहां पार्किंग बनायी जाये, ताकि वाहन लगाने में दिक्कत न हो.

सीनियर डॉक्टरों से मुख्य सचिव ने ली जानकारी :

मुख्य सचिव ने बैठक के दौरान सीनियर डॉक्टरों से रिम्स की सुविधा की जानकारी ली. एमबीबीएस के बाद फैकल्टी मेंबर बनने तक के उनके अनुभव के बारे में जाना. अधिकांश सीनियर डॉक्टरों ने बताया कि रिम्स में काफी बदलाव हुआ है. सुविधाएं बढ़ी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें