19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीबनातरी में जब्त कर रखे गये आठ हजार सीएफटी बालू की चोरी

पिपरवार कोयलांचल में एक बार फिर से बालू की तस्करी शुरू हो गयी है.

पिपरवार. पिपरवार कोयलांचल में एक बार फिर से बालू की तस्करी शुरू हो गयी है. तस्करों का दु:साहस इस कदर बढ़ा हुआ है कि उन्होंने थाना क्षेत्र के जीबनातरी में प्रशासन द्वारा जब्त आठ हजार सीएफटी बालू पर रातों रात हाथ साफ कर दिया. बालू का यह स्टॉक खेल मैदान के निकट सुनसान जगह पर डंप किया हुआ था. अब जब्त स्टॉक में मुश्किल से 400-500 सीएफटी ही बालू बचे हैं. इस घटना के बाद से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. जानकारी के अनुसार गत 22 मई की रात तत्कालीन टंडवा सीओ विजय कुमार दास व एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार ने छापा मार कर उक्त बड़े बालू भंडार को जब्त किया था. इस दौरान प्रशासन ने एक जेसीबी व दो डंपर जब्त किये थे. अब जब्त वाहनो का कोर्ट से रिलीज हो गया है. लेकिन बालू का ऑक्शन नहीं किया गया था. बताया जाता है कि उक्त बालू को तस्करों ने बड़ी सफाई के साथ विभिन्न कंस्ट्रक्शन कार्यों में खफा दिया. मजेदार बात यह है कि जानकारी के अनुसार बारिश थमने के बाद पिपरवार में रोड कंस्ट्रक्शन का काम जोर-शोर से जारी है. पिपरवार जीएम ऑफिस से दामोदर नद तक व राय कोलियरी से भेलवाटांड़ तक सड़क बनायी जा रही है. सड़क किनारे जगह-जगह रखे हुए बालू के ढेर देखे जा सकते हैं. जीएम ऑफिस के निकट तो सड़क निर्माण के लिए बालू का बड़ा स्टॉक किया गया है. इस संबंध में थाना प्रभारी अभय कुमार ने कहा कि दोषियों का पता लगा कर उन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

पिपरवार में चल रहे विभिन्न कंस्ट्रक्शन में खपाने की अशंका

22 मई की रात पुलिस प्रशासन ने बालू जब्त किया था

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel