रांची. पलामू जिला के नावाबाजार निवासी महफूज अहमद (24) की मौत रिम्स में हो गयी. 18 दिनों तक रिम्स अस्पताल में भर्ती रहने के बाद रविवार को महफूज ने दम तोड़ दिया. पुलिस का दावा है कि महफूज को पांकी थाना क्षेत्र के कारीमाटी जंगल से लूट की योजना बनाते समय पांच मार्च को पकड़ा गया था. उसे तीन अन्य अपराधियों के साथ छह मार्च को जेल भेजा गया. पुलिस ने उनके पास से हथियार और गोलियां बरामद होने की बात कही है. जबकि महफूज के परिजनों का कहना है कि पुलिस ने एक मार्च को छतरपुर डाली के भीखही से उसे गिरफ्तार किया था. जेल पहुंचते ही महफूज की खराब स्थिति को देखते हुए उसे मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया. सात मार्च काे उसे रिम्स भेजा गया था, उस समय से वह रिम्स के आइसीयू में भर्ती था. गौरतलब है कि इस मामले में पलामू एसपी रिष्मा रमेशन ने नावाबाजार थाना प्रभारी चिंटू कुमार को सस्पेंड भी कर दिया था. यह मामला विधानसभा में भी उठा था. परिवार ने महफूज को निजी अस्पताल में भर्ती कराने की भी मांग की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

