21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रामीणों ने रखीं अपनी समस्याएं

प्रखंड के अनगड़ा, राजाडेरा, सिरका और गेतलसूद पंचायत में मंगलवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन

प्रतिनिधि, अनगड़ा.

प्रखंड के अनगड़ा, राजाडेरा, सिरका और गेतलसूद पंचायत में मंगलवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी व उनकी समस्याएं सुनीं गयी. कार्यक्रम में ग्रामीणों ने आय, जाति, आवासीय प्रमाण पत्र से लेकर पेंशन, राशन, मनरेगा, श्रम विभाग तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुड़े आवेदन दिये. कई आवेदन का मौके पर ही निष्पादन किया गया. लाभुकों को योजनाओं से संबंधित स्वीकृति पत्र दिया गया. महिलाओं ने मइंया सम्मान योजना को लेकर फॉर्म जमा किया. महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गयी. वहीं कई बच्चों का अन्नप्रासन कराया गया. सीओ राजू कमल ने कहा कि अभियान का उद्देश्य सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे आम नागरिकों तक पहुंचाना और उनकी शिकायतों का त्वरित समाधान की व्यवस्था करना है. सरकार का प्रयास है कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की जनकल्याणकारी योजना से वंचित न रहे. मौके पर बीडीओ जयपाल सोय, बीपीओ अवनिंद्र कुमार, सीआइ सुखदेव कच्छप, प्रमुख दीपा उरांव, मुखिया रौशन मुंडा, सावित्री देवी, साहेबराम महतो, शांति मुंडा, सीमा देवी, शंकर बैठा, मधुसूदन मुंडा, मोतीराम मुंडा, जानकी देवी, एतवा उरांव सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel