रांची. हरमू फ्लाइओवर के टेंडर का निबटारा फिलहाल नहीं होगा. योजना में संशोधन के बाद ही यह प्रक्रिया आगे बढ़ सकेगी. स्टेट हाइवे अथॉरिटी ऑफ झारखंड ने पांच अगस्त को टेंडर जारी किया था. आठ सितंबर तक टेंडर भरने की समय-सीमा थी, जबकि नौ सितंबर को बिड खोलनी थी. सामान्य स्थिति में उसी दिन टेंडर निबटारा की दिशा में आगे बढ़ना था, लेकिन अब योजना में बदलाव किया जायेगा. इसके लिए विशेषज्ञों की राय ली जा रही है. जानकारी के अनुसार, पहले सहजानंद चौक से हरमू रोड होते हुए फ्लाइओवर का निर्माण कांके रोड जज कॉलोनी तक प्रस्तावित था. इसी आधार पर टेंडर जारी किया गया था. इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने फ्लाइओवर को ज्यादा उपयोगी बनाने के लिए इसे रातू रोड फ्लाइओवर से जोड़ने का सुझाव दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसी योजना बनायी जाये, जिससे दोनों फ्लाइओवर आपस में जुड़े रहें और अधिकतम उपयोग हो सके. इसके बाद इंजीनियरों ने इस पर मंथन शुरू कर दिया है. वर्तमान योजना के अनुसार, रातू रोड चौराहा के पास मौजूदा एलिवेटेड कॉरिडोर को यह फ्लाइओवर सात मीटर ऊंचाई से क्रॉस करता. चूंकि वहां की ऊंचाई पहले से सात मीटर है, इसलिए हरमू फ्लाइओवर को 14 मीटर ऊंचा बनाना था. अब इस हिस्से में भी संशोधन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

