रांची. तमाड़ के बिरहोर कॉलोनी निवासी तीन वर्षीय लक्ष्मण पहाड़िया का निजी अस्पताल में इलाज कराने की जांच शुरू हो गयी है. जांच टीम ने बैठक के बाद फैसला लिया है कि पीड़ित पक्ष से भी पूरे मामले की जानकारी ली जायेगी. इसके बाद प्रबंधन पीड़ित पक्ष से संपर्क कर पक्ष रखने के लिए टीम के सामने उपस्थित होने का आग्रह करेगा. इसके लिए परिजनों से संपर्क स्थापित किया जा रहा है. वहीं, जांच टीम में रिम्स से सेवानिवृत हड्डी के डॉक्टर को भी शामिल किया गया है.
आरोप, रिम्स में छह दिन भटकने के बाद निजी अस्पताल गये
यहां बता दें कि बच्चे को परिजन 20 फरवरी को रिम्स में भर्ती कराये थे. परिजनों का आरोप है कि छह दिनों तक भटकने के बाद जब कोई सुनवाई नहीं हुई, तो लाचार होकर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल जाना पड़ा. वहां के डॉक्टरों ने सर्जरी की सलाह दी और मामूली पैसे लेकर इलाज किया. प्रभात खबर में इससे संबंधित मामला प्रकाशित होने पर प्रबंधन द्वारा जांच टीम का गठन किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है