19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

HEC News : प्रबंधन के साथ दूसरी वार्ता भी विफल, जारी रहेगा सप्लाई कर्मियों का आंदोलन

एचइसी में आउटसोर्सिंग एजेंसी का विरोध कर रहे एचइसी सप्लाई कर्मियों का आंदोलन शुक्रवार को 39वें दिन भी जारी रहा. वहीं, प्रबंधन के साथ हुई सप्लाई कर्मियाें की दूसरी बैठक भी बेनतीजा रही.

रांची़. एचइसी में आउटसोर्सिंग एजेंसी का विरोध कर रहे एचइसी सप्लाई कर्मियों का आंदोलन शुक्रवार को 39वें दिन भी जारी रहा. वहीं, प्रबंधन के साथ हुई सप्लाई कर्मियाें की दूसरी बैठक भी बेनतीजा रही. इसके बाद सप्लाई कर्मियों ने आंदोलन जारी रखने की घोषणा की.

दोपहर 3:30 बजे कार्मिक निदेशक ने सप्लाई कर्मियों के प्रतिनिधियों को वार्ता के लिए बुलाया

एचइसी सप्लाई संघर्ष समिति के मनोज पाठक ने बताया कि आंदोलन के बीच शुक्रवार दोपहर 3:30 बजे कार्मिक निदेशक मनोज लकड़ा ने सप्लाई कर्मियों के प्रतिनिधियों को वार्ता के लिए बुलाया. वार्ता के दौरान कार्मिक निदेशक ने काम पर लौटने की बात कही. इस पर प्रतिनिधियों ने कहा कि जब तक पुरानी व्यवस्था लागू नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा. निदेशक ने कहा कि प्लांट स्तर पर टेंडर को लेकर कुछ नियम बनाये गये हैं, जिसकी जानकारी उन्हें नहीं थी. इसलिए मांगों पर आगे विचार किया जायेगा. सप्लाई कर्मियों ने कहा- हमारे हक-अधिकार काट कर कंपनी का उत्पादन नहीं बढ़ाया जा सकता है. इसलिए पुरानी व्यवस्था को लागू कर पुराना पंचिंग कार्ड हमें वापस किया जाये. सदस्यों ने ग्रेच्युटी भुगतान की मांग की. इस पर निदेशक ने कहा कि पैसा आने पर सेवानिवृत्त कर्मियों को भुगतान किया जायेगा. निदेशक ने कहा कि फिलहाल वह कुछ नहीं कर सकते हैं.

फाइनल सेटेलमेंट करें, तब क्वार्टर खाली करेंगे

प्रतिनिधियों ने कहा कि जिनको क्वार्टर खाली करने का नोटिस भेजा गया है, उन्हें प्रबंधन फाइनल सेटेलमेंट कर दे, तब वे क्वार्टर खाली कर देंगे. वार्ता के बाद सप्लाई कर्मियों ने आंदोलन जारी रखने की बात कही. वार्ता में मनोज पाठ, रंथू लोहरा, वाइ त्रिपाठी, उवैश आजाद, विजय साहू, मोइन अंसारी, विकास शाहदेव, शारदा देवी, प्रमोद कुमार शामिल थे. वहीं, इससे पहले सप्लाई कर्मियों ने मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel