7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : राष्ट्रपति आज सुबह 10:25 बजे राजभवन से निकलेंगी और 10:50 बजे बीआइटी पहुंचेंगी

राष्ट्रपति के आने-जाने के दौरान एक घंटा पहले ट्रैफिक रोक दिया जायेगा.

रांची. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 15 फरवरी को बीआइटी के प्लेटिनम जुबली समारोह में शामिल होंगी. वह शनिवार की सुबह 10:25 बजे राजभवन से निकलेंगी और 10:50 बजे बीआइटी पहुंचेंगी. वहां कार्यक्रम में भाग लेने के बाद राष्ट्रपति 12:05 बजे निकलेंगी और बूटी मोड़, कांटाटोली फ्लाइओवर, सुजाता चौक, राजेंद्र चौक व हिनू होते हुए एयरपोर्ट पहुंचेंगी और 12:40 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जायेगी. बताया जाता है राष्ट्रपति के आने-जाने के दौरान एक घंटा पहले ट्रैफिक रोक दिया जायेगा.

पुलिस ने किया मॉक ड्रिल

राष्ट्रपति के बीआइटी जाने के 24 घंटे पूर्व 14 फरवरी को सुबह 10:35 बजे कांके रोड से बीआइटी तथा बीआइटी से बूटी मोड़, कांटाटोली फ्लाइओवर, सुजाता चौक, राजेंद्र चौक, हिनू चौक होते एयरपोर्ट तक रांची पुलिस ने मॉक ड्रिल किया. मॉक ड्रिल में वार्निंग कार सहित 30 वाहनों का काफिला था. गौरतलब है कि 14 फरवरी की शाम में राष्ट्रपति रांची एयरपोर्ट से राजभवन पहुंचीं.

15 फरवरी का ट्रैफिक रूट

– कांके की ओर से छोटे वाहन सुबह 9:30 बजे से 11:00 बजे तक रिंग रोड, पिस्का मोड़, पंडरा होते हुए शहर में प्रवेश करेंगे.

– रांची रेलवे स्टेशन जाने वाले सभी वाहन मेन रोड होकर फ्लाइओवर के नीचे से बहू बाजार होते हुए जा सकते हैं.

– सुबह 9:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक कांके रिंग रोड से नेवरी रिंग रोड तक सड़क का उपयोग कम से कम करें.

– सुबह 9:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक नेवरी रिंग रोड से बीआइटी मोड़ तक सड़क का उपयोग कम से कम करें. बीआइटी मोड से बूटी मोड़, कांटाटोली चौक, फ्लाइओवर, सिरमटोली चौक, सुजाता चौक, डोरंडा थाना चौक, हिनू चौक तक सड़क का इस्तेमाल कम से कम करें.

– आवश्यकतानुसार अन्य रोड को कुछ समय के लिए डायवर्ट तथा स्टॉप किया जा सकता है.

एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों के लिए आवश्यक सूचना व वैकल्पिक मार्ग

15 फरवरी को जिनकी फ्लाइट दिन के 11 बजे है, वे सुबह नौ बजे तक और जिनकी फ्लाइट 1:30 बजे है, वे 11:30 बजे तक एयरपोर्ट पहुंच जायें.

एयरपोर्ट जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग नामकुम सदाबहार चौक, घाघरा रोड, हेथू बस्ती का प्रयोग कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel