प्रतिनिधि, मांडर.
टांगरबसली रेलवे स्टेशन में चलती ट्रेन से एक यात्री की मोबाइल छीनकर भाग रहे दो उचक्कों को पकड़कर ग्रामीणों ने मांडर पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गये उचक्के हुसैन मलिक और शेख गुलशाद बेड़ो थाना क्षेत्र के चचकोपी गांव के रहने वाले हैं. घटना सुबह करीब 10 बजे की है. बताया जा रहा है कि रांची निवासी रवि साहू रविवार को रांची-लोहरदगा ट्रेन से अपने ससुराल अकासी जा रहे थे. इस क्रम में ट्रेन थोड़ी देर के लिए टांगरबसली स्टेशन पर रुकी, तो वह कुछ सामान लेने के लिए ट्रेन से उतर गये. थोड़ी देर बाद जब ट्रेन चलने लगी तो वह ट्रेन में चढ़ गये और इसी बीच किसी का फोन आने पर जैसे ही उन्होंने अपना मोबाइल निकाला, ट्रेन के दरवाजे के निकट खड़े दो युवकों ने झपट्टा मार कर उनसे मोबाइल छीन कर भागने लगे. रवि भी ट्रेन से उतरकर उच्चकों को दौड़ाने लगे. रवि साहू के शोर मचाने पर मौजूद ग्रामीणों ने घेरकर उचक्कों को पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया. थाना पुलिस ने कहा कि उचक्कों को जीआरपी थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया है.टांगरबसली रेलवे स्टेशन पर यात्री से मोबाइल छीनकर भाग रहे थे दो उचक्के
चलती ट्रेन से यात्री ने कूदकर उचक्कों को पकड़ा, जमकर की गयी पिटायीB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

