प्रतिनिधि, खलारी.
प्रखंड क्षेत्र में वायरल फीवर का प्रकोप बढ़ गया है. सरकारी व निजी अस्पतालों में वैसे मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. बारिश के बाद तेज धूप के कारण लोग बीमार हो रहे हैं. बच्चे, जवान व बुजुर्गों को बुखार तेजी से अपनी चपेट में ले रहा है. बुखार ठीक होने के बाद भी लोग परेशान रह रहे हैं. बुखार की चपेट में आने वाले रोगियों को सर्दी, खांसी व गले में तेज दर्द की परेशानी होती है और कमजोरी आ जाती है. वायरल बुखार के साथ-साथ सिरदर्द, बदन दर्द, सांस और पेट संबंधित बीमारी से भी मरीज परेशान हैं. पीएचसी में रोजाना 50 वायरल बुखार के मरीज पहुंच रहे हैं. गंदगी व बारिश के कारण क्षेत्रों में मच्छर पनप रहे हैं. जिससे इन क्षेत्रों में डेंगू और मलेरिया होने का खतरा बढ़ गया है. चिकित्सक लोगों को अभी सावधानी बरतनी की सलाह दे रहे हैं.वायरल बुखार के लक्षण :
पीएचसी के डॉ इरशाद ने बताया कि शरीर में तेज दर्द, गले में खरास और दर्द, त्वचा पर हल्के धब्बे पड़ना, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, कमजोरी महसूस होना, सिर दर्द होने के साथ तेज बुखार, खांसी की शिकायत सहित अन्य लक्षण वायरल बुखार से जुड़े हैं. डॉ इरशाद ने लोगों से अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की सलाह दी है.22 खलारी 01:- मरीजों को ईलाज करते डॉ इरशाद.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

