21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News कीर्तन और गुरबाणी शबद गायन ने संगत को किया निहाल

असम के धुबड़ी साहिब से निकली और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, श्री दरबार साहिब अमृतसर से संबद्ध नगर कीर्तन का गुरुवार को रांची में श्रद्धापूर्वक स्वागत किया गया.

गुरु तेग बहादुर जी की शहादत स्मृति में नगर कीर्तन

मेन रोड गुरुद्वारा में सजाया गया दीवान

लाइफ रिपोर्टर @ रांची

असम के धुबड़ी साहिब से निकली और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, श्री दरबार साहिब अमृतसर से संबद्ध नगर कीर्तन का गुरुवार को रांची में श्रद्धापूर्वक स्वागत किया गया. इस अवसर पर मेन रोड स्थित गुरुद्वारा साहिब में अमृत काल का विशेष दीवान सजाया गया. मालूम हो कि यह नगर कीर्तन श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज की शहादत पर्व की स्मृति में आयोजित किया गया है. दीवान की शुरुआत हुजूरी रागी जत्था भाई भरपूर सिंह द्वारा आसा दी वार कीर्तन और गुरबाणी शबद गायन से हुई. शोभायात्रा में आए रागी जत्थे ने गुरु जी की पावन वाणी का कीर्तन कर संगत को भावविभोर कर दिया. धर्म प्रचार कमेटी के प्रचारक भाई जगदेव सिंह, भाई बलदेव सिंह ओगार और जत्थेदार सिंघ साहिब ज्ञानी जसविंदर सिंह ने संगत को गुरु जी की शहादत और जीवनी के बारे में विस्तार से जानकारी दी. तख्त श्री हरमिंदर जी पटना साहिब के महासचिव ने यात्रा में शामिल सभी भक्तों का धन्यवाद ज्ञापित किया और यात्रा के महत्व पर प्रकाश डाला. गुरुद्वारा साहिब की ओर से मुख्य सचिव अलका तिवारी और अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष सरदार ज्योति सिंह मथारु को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया. दीवान की समाप्ति से पूर्व सिंघ साहिब ज्ञानी जसविंदर सिंह ने समूह संगत की सुख-शांति और यात्रा की सफलता के लिए अरदास की.

पटना साहिब के लिए नगर कीर्तन की विदाई

पंज प्यारों और निशानचियों की अगुवाई में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की आशीर्वाद स्वरूप नगर कीर्तन गुरुद्वारा मेन रोड से पटना साहिब के लिए रवाना हुआ. संगत ने बोले सो निहाल, सत श्री अकाल के जयघोष और शबद गायन के साथ महाराज की सवारी को विदा किया. शहर की संगत विभिन्न वाहनों से ओरमांझी टोल प्लाजा तक साथ गई, जहां नगर कीर्तन को विदा किया गया.

गुरुद्वारा प्रबंधन समिति का जताया आभार

गुरुद्वारा साहिब मेन रोड के महासचिव गगनदीप सिंह सेठी ने सभी संगत का आभार जताया. इस आयोजन को सफल बनाने में सुरजीत सिंह, रणप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह, सरदार ध्यान सिंह, गुरदीप सिंह, परमजीत सिंह टिंकू, रंजीत सिंह, अमरजीत सिंह, रणवीर सिंह, मलकियत सिंह, गुरदयाल सिंह, समरजीत सिंह, हरजीत सिंह, बलबीर कौर, अमरजीत कौर, खेम कौर, चरणजीत कौर, सरबजीत कौर, संध्या मेहता, चंदा आहूजा, मीणा आहूजा, सुरिंदर कौर, सतपाल कौर, मंजीत कौर सहित बड़ी संख्या में संगत उपस्थित रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel