10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिपरवार में जेसीएमयू क्षेत्रीय कमेटी का गठन करने का निर्णय

झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन की बैठक पंचवटी सभागार में रविवार को इकबाल हुसैन की अध्यक्षता में हुई.

पिपरवार. झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन की बैठक पंचवटी सभागार में रविवार को इकबाल हुसैन की अध्यक्षता में हुई. असंगठित व संगठित मजदूरों की समस्याओं पर चर्चा की गयी. असंगठित मजदूरों की हाई पावर कमेटी की अनुशंसा, अनियमित वेतन का भुगतान, बोनस, मेडिकल सुविधा देने व आउटसोर्सिंग कंपनियों में शत प्रतिशत स्थानीय लोगों की बहाली के संबंध में चर्चा कर संघर्ष करने का निर्णय लिया गया. वहीं, संगठित मजदूरों के प्रमोशन, आवास मरम्मत, आरक्षण रोस्टर प्रदूषण पर नियंत्रण, चिकित्सा सुविधा, पेयजल सुविधा, खदान विस्तारीकरण, विस्थापितों की लंबित नौकरी, मुआवजा, पुनर्वास, ग्रामीण इलाकों में सीएसआर व डीएमएफटी फंड से विकास आदि विषयों पर चर्चा कर प्रबंधन को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा कोयलांचल में संगठन को मजबूत करने के लिए जेसीएमयू की क्षेत्रीय कमेटी का गठन करने पर भी सहमति बनी. संचालन अनिल राम व धन्यवाद ज्ञापन परमेश्वर गंझू ने किया. मौके पर यूनियन के जोनल उपाध्यक्ष राजकुमार महतो, शैनाथ गंझू, रामचंद्र उरांव, जेपी महाराज, युगल सिंह, चंदर टाना भगत, रघुनाथ प्रजापति, सन्नी उरांव, इलियास टाना भगत, राजनाथ महतो, दिलीप कुमार, राजेश महतो, कामेश्वर टाना भगत, अखिलेश कुमार राम, रवि गंझू, असलम, परमेश्वर साह, विनोद कुमार महतो, सुरेश गंझू, श्रीराम शर्मा, दीपक उरांव, पप्पु सिंह, दीपक राम, नाजीर खान, राजेश प्रजापति आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel